24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: हावड़ा-पटना के बीच आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन, बंगाल से झारखंड-बिहार जाना होगा आसान

पश्चिम बंगाल से झारखंड और बिहार जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. इन्हें अब ट्रेनों में भीड़ नहीं झेलनी होगी. जी हां, पूर्व रेलवे ने हावड़ा से पटना के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन बंगाल से खुलेगी और झारखंड के रास्ते बिहार की राजधानी पटना जायेगी.

Indian Railways News: पश्चिम बंगाल से झारखंड और बिहार जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. इन्हें अब ट्रेनों में भीड़ नहीं झेलनी होगी. जी हां, पूर्व रेलवे ने हावड़ा से पटना के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन बंगाल से खुलेगी और झारखंड के रास्ते बिहार की राजधानी पटना जायेगी. पूर्व रेलवे की ओर से यह जानकारी दी गयी है.

दो-दो ट्रिप चलेगी ट्रेन

पूर्व रेलवे की ओर से बताया गया है कि त्योहारों को देखते हुए हावड़ा से पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन 19 से 26 मार्च तक दो-दो ट्रिप चलेंगी. पूर्व रेलवे जोन की ओर से पत्र जारी कर हावड़ा से लेकर दानापुर डिवीजन के सभी स्टेशनों का भेज दिया है.

Also Read: Indian Railways News: दो एक्सप्रेस ट्रेनों की समय-सारणी में बदलाव, जसीडीह स्टेशन को मिलेगी ये सुविधा

19 और 26 मार्च को पटना से खुलेगी ट्रेन, ये है टाइम-टेबल

रेलवे के अनुसार 19 और 26 मार्च रविवार को ट्रेन नंबर 02024 पटना- हावड़ा स्पेशल ट्रेन पटना से 05:30 बजे खुलेगी, जो दोपहर 13:25 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में 19 और 26 मार्च को ही ट्रेन नंबर 02023 हावड़ा से 14:15 बजे खुलेगी, जो रात के 22:30 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में पटना, जमुई, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, जामताड़ा, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर होते हुए हावड़ा जायेगी. वापसी भी इसी रूट से है. ट्रेन में वातानुकूलित और स्लीपर कोच हैं.

ट्रेन से गिरकर मरे अधेड़ की हुई पहचान

इधर, दिल्ली-हावड़ा रेलखंड पर मदनकट्टा स्टेशन के समीप पोल संख्या 279-9 के बगल में ट्रेन से गिरकर एक अधेड़ की मौत हो गयी थी. उक्त अधेड़ को रेल पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद उसका शव 72 घंटे तके के लिए सुरक्षित रखा गया था. मृतक की पहचान जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत रक्तरोनियां गांव निवासी देबू दास (50) के रूप में की गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें