देवघर: सदर अस्पताल सहित सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों पर जिलास्तरीय सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा की शुरुआत की गयी. यह अभियान पांच जून से 17 जून तक चलेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन डीआरसीएचओ डॉ सिंह अलोक कुमार व अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन ने किया. उन्होंने शून्य से पांच साल के बच्चों के बीच ओआरएस पाउच वितरण किया. इसके साथ ही बच्चों को विटामिन ए की खुराक भी दी गयी.
शून्य से पांच साल के बच्चों के लिए देंगी ओआरएस
डीआरसीएचओ ने बताया कि पखवाड़ा के दौरान जिले में शून्य से पांच साल के करीब डेढ़ लाख बच्चों को सहिया उनके घर-घर जाकर ओआरएस के पैकेट देंगी. साथ ही इसे पिलाने का तरीका भी बतायेंगी. उन्होंने कहा कि इस मौसम में डायरिया होने पर बच्चों के शरीर में पानी के साथ-साथ इलेक्ट्रोलाइट की कमी हो जाती है, जिससे मौत भी हो सकती है.
ओआरएस का घोल बनाना भी बताएंगी
सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा के दौरान दस्त होने पर ओआरएस व जिंक के प्रयोग, दस्त के दौरान उचित पोषण तथा समुचित इलाज के बारे में बतायेंगी. साथ ही ओआरएस का घोल बनाने के बारे में भी बतायेंगी. इसके अलावा जिस बच्चे को विटामिन ए की कमी होगी, उसे विटामिन ए की खुराक भी दी जायेगी. मौके पर डॉ मनीष शेखर, सुनील मणि त्रिपाठी, प्रवीण सिंह समेत अन्य थे.