27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में बिस्कोमान की संपत्तियों का हाल बेहाल, जानिए राज्य में कहां और कितनी परिसंपत्तियां मौजूद

बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव मार्केटिंग यूनियन लिमिटेड यानी बिस्कोमान में बिहार सरकार की 95 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है. बावजूद बिहार सरकार का संस्थान पर नियंत्रण खत्म हो गया है. बिहार से अलग होने के बाद कई परिसंपत्तियां झारखंड राज्य में आ गयी. लेकिन राज्य में बिस्कोमान की संपत्तियों का हाल बेहाल है.

Bihar State Co-Operative Marketing Union Limited News: बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव मार्केटिंग यूनियन लिमिटेड यानी बिस्कोमान में बिहार सरकार की 95 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है. बावजूद बिहार सरकार का संस्थान पर नियंत्रण खत्म हो गया है. अधिकार प्राप्त करने के लिए सरकार पटना हाइकोर्ट में लड़ाई लड़ रही है. बिहार से अलग होने के बाद कई परिसंपत्तियां झारखंड राज्य में आ गयी. लेकिन राज्य में बिस्कोमान की संपत्तियों का हाल बेहाल है. इस रिपोर्ट से जानिए झारखंड में बिस्कोमान की कहां और कितनी संपत्तियां हैं.

विभिन्न जिलों में कई एकड़ में फैले हैं 60 गोदाम

झारखंड निर्माण के बाद यहां बिस्कोमान का उच्च तकनीक के छह कोल्ड स्टोर, 60 बड़े गोदाम और एक मिश्रित उर्वरक कारखाना शेष बचा है. 60 गोदाम की कुल क्षमता 52,500 मिट्रिक टन है. देवघर, रांची सहित अन्य शहरों में स्थित गोदाम वाला भूखंड काफी कीमती है. देवघर के जसीडीह में उर्वरक कारखाना 10 एकड़ भूभाग पर फैला हुआ है. इसकी उत्पादन क्षमता 5000 मिट्रिक टन थी.

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में भी परिसंपत्तियां मौजूद

बिस्कोमान से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के हजारीबाग में 3700 मिट्रिक टन का एक गोदाम, रांची में 30700 मिट्रिक टन के 39 गोदाम, दुमका में 18100 मिट्रिक टन क्षमता के 20 गोदाम हैं. संताल परगना प्रमंडल में देवघर-जसीडीह के अलावा दुमका, जामा, काठीकुंड, लकड़ापहाड़ी, बासुकिनाथ, गोपीकांदर, लिट्टीपाड़ा, रानीश्वर, जामताड़ा, मधुपुर, साहिबगंज, बांझी, पाकुड़, राजमहल, बड़हरवा व गोड्डा में हैं.

झारखंड में छह उच्च तकनीक वाला कोल्ड स्टोरेज

उच्च तकनीक वाला कोल्ड स्टोरेज झारखंड के रांची, लोहरदगा, टाटा नगर, झुमरा हजारीबाग, चास बोकारो, सरैयाहाट दुमका में है. रांची-लोहरदगा रोड पर रातू बाजार से महज एक किलोमीटर की दूरी पर 1.5 एकड़ रकवा में फैला हुआ है. इसका भंडारण क्षमता 4000 मिट्रिक टन है. लेकिन, इसे किसी निजी व्यक्ति को संचालन के लिए लीज पर दिया गया है. लोहरदगा में 1.50 एकड़ पर 4000 मिट्रिक टन वाला कोल्ड स्टोरेज बना हुआ है. टाटा नगर में भी 1.50 एकड़ भू-भाग पर 4000 मिट्रिक टन क्षमता का कोल्ड स्टोरेज है. हजारीबाग स्थित झुमरा में 2000 मिट्रिक टन क्षमता वाला कोल्ड स्टोरेज है. बोकारो स्थित चास में 1.50 एकड़ भूभाग पर 4000 मिट्रिक टन क्षमता वाला कोल्ड स्टोरेज है. दुमका स्थित सरैयाहाट में 4000 मिट्रिक टन क्षमता वाला कोल्ड स्टोरेज है.

प्रमुख फैक्ट्स

  • हजारीबाग में 3700 मिट्रिक टन का एक गोदाम

  • रांची में 30700 मिट्रिक टन का 39 गोदाम

  • दुमका में 18100 मिट्रिक टन क्षमता का 20 गोदाम

  • छह शीत भंडार गृह रांची, लोहरदगा, टाटा नगर, झुमरा (हजारीबाग), चास (बोकारो), सरैयाहाट (दुमका)

Posted By: Rahul Guru

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें