23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में चार वारदातें, पुलिस के हाथ खाली, त्योहारों के नजदीक आते ही क्राइम में इजाफा

त्योहारों के नजदीक आते ही देवघर जिले में लूटपाट की घटनाओं में इजाफा होने लगा है. बेखौफ अपराधियों ने मोहनपुर व जसीडीह थाना क्षेत्र में लूट की चार घटनाओं को अंजाम दिया, पर पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं.

Deoghar Crime News: देवघर में अपराधियों की हौसले बुलंद हैं. त्योहारों के नजदीक आते ही आराधिक घटनाएं बढ़ गयीं हैं. ताजा मामले में मोहनपुर व जसीडीह थाना क्षेत्र में लूट की चार घटनाओं को अंजाम दिया गया. मोहनपुर में लूट की तीन घटनाओं में 90 हजार रुपये नकद समेत स्कूटी, मोबाइल आदि लूट लिये, जबकि जसीडीह थाना क्षेत्र में मेडिकल रिप्रजेंटेटिव से रुपये, बाइक व मोबाइल की लूट हो गयी. इनमें से लूट की तीन वारदातों को सोमवार की शाम व रात को अंजाम दिया गया. इन सभी मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं.

पहली वारदात : सीएसपी संचालक से 71 हजार रुपये की हुई लूट

मोहनपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर-चंदनाठाढ़ी मुख्य पथ पर सरैया मोड़ जंगल के पास सोमवार शाम करीब पांच बजे चुल्हिया गांव के सीएसपी संचालक से नकदी 71 हजार रुपये सहित मोबाइल, ब्लू टूथ, घड़ी, बैंक के कागजात आदि की लूट हो गयी. इस वारदात को अपाची व स्पलेंडर बाइक सवार चार अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर अंजाम दिया. लूटकांड के बाद पीड़ित सीएसपी संचालक चुल्हिया गांव निवासी बमबम कुमार ने स्पलेंडर व अपाची बाइक सवार चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मोहनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में मोहनपुर थाने की पुलिस को अपराधियों के बारे में अहम सुराग हाथ लगे हैं. फिलहाल मोहनपुर थाने की पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, चुल्हिया गांव निवासी बमबम सोनारायठाढ़ी एसबीआइ शाखा में अनुबंधकर्मी के रूप में कार्यरत हैं और चुल्हिया गांव में एसबीआइ का ग्राहक सेवा केंद्र भी चलाते हैं. घटना के पूर्व वे सोनारायठाढ़ी एसबीआइ से 71 हजार रुपये की निकासी कर लौट रहे थे. उसी दौरान स्पलेंडर व अपाची बाइक से चार अज्ञात अपराधियों ने बमबम की बाइक को ओवरटेक कर पिस्तौल का भय दिखाते हुए रोक लिया. इस दौरान मारपीट कर उसकी बाइक गिरा दी और उसके पास से नकद 71 हजार रुपये सहित मोबाइल, ब्लू टूथ, घड़ी, बैंक संबंधी कागजात आदि लूट लिये. इसके बाद अपराधी सोनारायठाढ़ी के रास्ते में ही आगे भाग निकले.

दूसरी वारदात : बुढ़वाकुरा के पास स्कूटी व नकदी ले भागे अपराधी

सोमवार की रात करीब 10 बजे देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बुढ़वाकुरा के समीप सुनसान स्थान पर दो बाइक सवार छह अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाते हुए एक व्यक्ति को रोक लिया व उससे नकदी समेत स्कूटी व मोबाइल लूट लिये. घटना को लेकर जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी निवासी नीरज कुमार केसरी ने दो बाइक पर सवार अज्ञात छह अपराधियों के खिलाफ मोहनपुर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, बिहार के एक थाने में नीरज की एक गाड़ी पुलिस द्वारा पकड़ ली गयी थी. कागजात प्रस्तुत कर अपनी गाड़ी उस थाने से छुड़वाकर नीरज स्कूटी से घर लौट रहा था. उस क्रम में मोहनपुर थाना क्षेत्र के बुढ़वाकुरा गांव के पास सुनसान जगह पर पीछे से ओवरटेक कर दो बाइक में सवार छह अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर उसे रोक लिया. अपराधियों ने पहले उसके साथ मारपीट की. इसके बाद स्कूटी सहित मोबाइल और नकद 7200 रुपये उससे लूट कर अपराधी फरार हो गये. घटना के बाद देर रात में नीरज ने यह जानकारी मोहनपुर थाने की पुलिस को दी. इसके बाद मोहनपुर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

तीसरी वारदात : देवघर आ रहे दो युवकों को बनाया गया निशाना

सीमावर्ती दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदरी सलजोरा गांव से कपड़ा लेने देवघर आ रहे दो युवकों को मोहनपुर थाना क्षेत्र के बुढ़वाकुरा स्थित एक आश्रम के समीप रोककर चार अज्ञात बदमाशों ने रुपये व मोबाइल लूट लिये. इस संबंध में एक युवक राहुल के पिता बालकिशोर मंडल ने मोहनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है. जिक्र है कि 15 अक्तूबर को उनका पुत्र राहुल व गांव का एक लड़का नीरज बाइक पर सवार होकर कपड़ा खरीदने देवघर आ रहा था. उसी क्रम में मोहनपुर थानांर्गत बुढ़वाकुरा के पास चार अज्ञात बदमाशों ने उन दोनों को रोककर सुनसान स्थान में ले गया. राहुल के मोबाइल से उन्हें कॉल करवाकर तीन लाख रुपये की मांग की. यह जानकारी बालकिशोर ने सरैयाहाट थाना प्रभारी को दी व राहुल सहित नीरज को मोबाइल नंबर देकर लोकेशन निकलवाने का प्रयास किया. इसी बीच चारों बदमाशों ने मिलकर अपना पिस्टल उन दोनों के हाथों में देकर फोटो खींच लिया व सुबह तक 55 हजार रुपये दिलवाने को कहा. पैसे नहीं मिलने पर पिस्टल लिये उनलोगों का फोटो सुबह में वायरल करने की धमकी दी. इसके बाद दोनों लड़कों से मोबाइल सहित क्रमश: 5000 व 4000 रुपये छीन लिये. इसके बाद चारों बदमाश उन दोनों को छोड़कर भाग निकले. घटना के बाद दोनों लड़के बाइक पर सवार होकर घर आ रहा था. रास्ते में उनलोगों से सरैयाहाट थाना प्रभारी की भेंट हो गयी, तो दोनों को सुरक्षित घर तक पहुंचाया. मामला दर्ज कर मोहनपुर थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

चौथी वारदात : पिस्तौल का भय दिखाकर बाइक व मोबाइल की लूट

मधुपुर-देवघर मुख्य पथ पर जसीडीह थाना क्षेत्र के रोशन मोड़ के आगे सीमावर्ती बाराटांड नैयाडीह गांव के पास एक मेडिकल रिप्रजेंटेटिव को पिस्टल का भय दिखाकर अपराधियों ने नकदी समेत बाइक, मोबाइल व घड़ी लूट लिये. घटना 16 अक्तूबर की शाम करीब पांच बजे की बतायी जा रही है. इस संबंध में उक्त मेडिकल रिप्रजेंटेटिव नगर थाना क्षेत्र के बैद्यनाथपुर निवासी अमर कुमार ने लाल रंग की स्पलेंडर बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ जसीडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के मुताबिक, घटना के पूर्व अमर अपनी दवा कंपनी का काम कर मधुपुर से बाइक से वापस लौट रहा था. उसी क्रम में रोशन मोड़ से पहले बाराटांड़ नैयाडीह गांव के समीप वह अपनी बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर लघुशंका करने लगा. उसी दौरान पीछे से एक लाल रंग की स्पलेंडर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने आकर अमर को पिस्टल सटा दिया. इसके बाद मारपीट करते हुए उससे एक हजार रुपये नकद समेत मोबाइल, घड़ी व बाइक लूट कर फरार हो गये. रात हो जाने के कारण अमर घटना की सूचना सोमवार को थाने में नहीं दे सका. मंगलवार की सुबह जसीडीह थाना पहुंचकर उसने घटना से संबंधित शिकायत दी व कार्रवाई की मांग की. जसीडीह थाने की पुलिस अज्ञात बाइक सवार तीन अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है.

Also Read: देवघर में अब खुद अपने समय पर जलेंगे और बुझेंगे स्ट्रीट लाइट्स, निगम लगा रहा सीसीएम सिस्टम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें