Jharkhand Cyber Crime News (देवघर) : झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के बिंझा गांव निवासी जैप-3 के पुलिसकर्मी कपिल कुमार दास से 5.17 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है. मामले को लेकर पीड़ित पुलिसकर्मी ने रांची साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि वर्तमान में पीड़ित पुलिसकर्मी कपिल कुमार दास खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के कंपनी में प्रतिनियुक्त हैं. 3 जून, 2021 को फ्लिपकार्ट के माध्यम से 774 रुपये की बैटरी का ऑर्डर किया था. ऑर्डर पहुंचाने की तारीख 12 जून, 2021 को बताया गया था. 12 जून को ऑर्डर नहीं आने के कारण दूसरे दिन गूगल सर्च इंजन से कस्टमर केयर का नंबर निकाल कर कॉल किया.
बताया गया कि ऑर्डर कैंसिल हो चुका है. कुछ देर बाद दूसरे नंबर से कॉल आया. उसने बोला ऑर्डर कैंसिल हो चुका है. पैसा वापस करने के लिए योनो लाइट और क्विक सपाेर्ट एप्लिकेशन डाउनलोड कराया. इसी बीच बैंक से लिंक नंबर पर एक नया नंबर से SMS आया.
Also Read: काेरोना की तीसरी लहर हो सकती है घातक, श्रावणी मेले पर भविष्य में होगा फैसला – हेमंत सोरेन
फिर कॉल कर फोन-पे चलाने के बारे में पूछते हुए झांसा देकर UPI पिन मांग लिया. इसके बाद पुलिसकर्मी कपिल कुमार दास के अकाउंट से 5,27,823 रुपये की निकासी कर लिया. पीड़ित पुलिसकर्मी श्री दास के अकाउंट में साइबर क्रिमिनल ने मात्र 68.25 रुपये ही छोड़ रखा था.
Posted By : Samir Ranjan.