देवघर. छह से आठ अप्रैल तक चलने वाले झारखंड इमेजिंग एक्सपो का पोस्टर नंदन पहाड़ परिसर में शुक्रवार को लॉन्च किया गया. पोस्टर की लॉन्चिंग देवघर फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन वर्मा और सचिव नकुल खवाड़े समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा की गयी. एक्सपो के दौरान दुनिया के प्रशिक्षित फोटोग्राफरों द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. फोटो फेयर में फोटाग्राफी प्रतियोगिता व प्रदर्शनी भी की जाएगी, जिससे फोटोग्राफरों में फोटोग्राफी के प्रति जागरूकता बढ़ेगी.
चौथा झारखंड इमेजिंग एक्सपो 6 अप्रैल से
देवघर फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन वर्मा और सचिव नकुल खवाड़े ने कहा कि दो वर्षों के अंतराल के बाद जेपीएसी द्वारा झारखंड इमेजिंग एक्सपो का चौथा आयोजन किया जा रहा है. इस एक्सपो में विभिन्न फोटोग्राफी से संबंधित मल्टीनेशनल कंपनियां पहुंचकर अपने उत्पाद की प्रदर्शनी लगायेंगी. एक्सपो के दौरान दुनिया के प्रशिक्षित फोटोग्राफरों द्वारा कार्यशाला का आयोजन होगा.
फोटाग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन
फोटो फेयर में फोटाग्राफी प्रतियोगिता व प्रदर्शनी की भी व्यवस्था की गयी है, जिससे फोटोग्राफरों में फोटोग्राफी के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. इस अवसर पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनोरंजन सिंह, संरक्षक चंद्र किशोर पोद्दार सहित संजय गुप्ता, प्रदीप सुंदर दास, राज रंजीत कुमार, नवीन कुमार, नागेश कुमार, राजेश कुमार, अनुरंजन कुमार व अन्य उपस्थित रहे.