19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Unlock 4.0: देवघर में बाबा मंदिर व फुट ओवर ब्रिज की सुरक्षा का एसडीओ ने लिया जायजा

Jharkhand Unlock 4.0, Jharkhand News, Jharkhand News in Hindi, Deoghar News, Deoghar News in Hindi, Baba Dham, Deoghar, Baba Baidyanath Temple, Security: रांची/देवघर : झारखंड सरकार की ओर से अनलॉक 4.0 (Unlock 4.0) की नयी गाइडलाइन आने के अगले ही दिन शनिवार (29 अगस्त, 2020) को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ के मंदिर परिसर और फुट ओवरब्रिज का निरीक्षण किया गया. विधि-व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया. बाबा मंदिर के प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने मंदिर परिसर में और फुट ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया.

Jharkhand Unlock 4.0: रांची/देवघर : झारखंड सरकार की ओर से अनलॉक 4.0 (Unlock 4.0) की नयी गाइडलाइन आने के अगले ही दिन शनिवार (29 अगस्त, 2020) को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ के मंदिर परिसर और फुट ओवरब्रिज का निरीक्षण किया गया. विधि-व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया. बाबा मंदिर के प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने मंदिर परिसर में और फुट ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया.

सुप्रीम कोर्ट व राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाबा मंदिर को खोले जाने के बाद व्यवस्थाओं और सुविधाओं का निरीक्षण बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री विशाल सागर ने किया. इस दौरान बाबा मंदिर, संस्कार भवन, शिवगंगा, क्यू कॉम्प्लेक्स के अलावा फुट ओवरब्रिज का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था का जायजा लिया.

निरीक्षण के क्रम में बाबा मंदिर के प्रभारी विशाल सागर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद कोरोना संकट काल को देखते हुए सीमित संख्‍या में श्रद्धालुओं को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना कराने की व्यवस्था की गयी है. ऐसे में रविवार (30 अगस्त, 2020) से आम श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मानसिंघी फुट ओवरब्रिज के माध्यम से भक्तों को बाबा के मंदिर में प्रवेश कराया जायेगा.

Also Read: केंद्र से पहले ही झारखंड सरकार ने जारी की Unlock 4.0 की गाइडलाइन, आप भी पढ़ें पूरी Detail

इसके अलावा बाबा मंदिर के प्रभारी विशाल सागर ने कहा कि राज्य में लागू लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सीमित संख्या में सोशल डिस्टैंसिंग व स्वास्थ्य संबंधी अन्य मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए श्रद्धालुओं को बाबा बैद्यनाथ के दर्शन की अनुमति दी जा रही है.

उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रतिदिन अधिकतम 4 घंटे के लिए और सिर्फ झारखंड के आम श्रद्धालुओं के लिए लिए मंदिर के पट खोले जा रहे हैं. इस दौरान सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रति घंटे अधिकतम 50 श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश करने और दर्शन की अनुमति दी जायेगी.

Also Read: रांची में ये कैसा गैंग! 56.42 करोड़ का चेक कैश कराना चाहते थे, चेक पर थे यूपी के बड़े अधिकारी के साइन

ज्ञात हो कि पिछले दिनों झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने बाबा बैद्यनाथ और बासुकिनाथ मंदिर को खोलने के आदेश दिये थे. आदेश में कहा गया था कि देवघर में बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में प्रतिदिन अधिकतम 200 और दुमका जिला में स्थित बाबा बासुकिनाथ के मंदिर में प्रतिदिन अधिकतम 160 श्रद्धालुओं को पूजा करने की अनुमति दी जायेगी. देवघर में प्रति घंटे 50 और बासुकिनाथ में प्रति घंटे 40 भक्त ही मंदिर में प्रवेश कर पायेंगे.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें