20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा में खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम आज, CM हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर व्यापक तैयारी

गोड्डा में आज 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मेला मैदान में खतियानी जोहार यात्रा को संबोधित करेंगे. गोड्डा व देवघर आगमन को लेकर व्यापक तैयारी की गयी है. आगमन को लेकर प्रधानमंत्री/राष्ट्रपति जैसी यातायात व विधि व्यवस्था का इंतजाम किया है.

Deoghar News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 15 और 16 दिसंबर को गोड्डा व देवघर आगमन को लेकर व्यापक तैयारी की गयी है. एक ओर जहां दोनों ही जिला प्रशासन उनके आगमन को लेकर प्रधानमंत्री/राष्ट्रपति जैसी यातायात व विधि व्यवस्था का इंतजाम किया है, दूसरी ओर दोनों ही जिले में झामुमो ने गोड्डा से देवघर तक पार्टी के झंडा-बैनर से पाट दिया है. मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे गोड्डा पहुंचेंगे. गोड्डा में मुख्यमंत्री मेला मैदान में तकरीबन एक बजे खतियानी जोहार यात्रा को संबोधित करेंगे.

दोपहर बाद लगभग तीन बजे गोड्डा से देवघर के लिए सड़क मार्ग से चलेंगे. रास्ते में हंसडीहा, सरैयाहाट होते हुए देवघर की सीमा बुढवाकुरा पहुंचेंगे. जहां देवघर जिला प्रशासन और पार्टी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को रिसिव करेंगे. मुख्यमंत्री देवघर आने के क्रम में जमुनिया स्थित सिदो-कान्हो चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. रास्ते में चौपामोड़, बैजनाथपुर में जगह कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. शाम पांच बजे मुख्यमंत्री देवघर सर्किट हाउस पहुंचेंगे. वे रात्रि विश्राम देवघर सर्किट हाउस में ही करेंगे.

स्थल निरीक्षण भी करेंगे मुख्यमंत्री

उधर, पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री सोरेन 15 की शाम ही बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन, टॉवर चौक, सभा स्थलआर मित्रा स्कूल मैदान का भ्रमण करेंगे. 16 दिसबंर को मुख्यमंत्री सुबह बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद उनका स्थल भ्रमण का भी कार्यक्रम है. इसके तहत वे हिंदी विद्यापीठ परिसर स्थित कल्याण छात्रावास, पछियारी कोठिया स्थित सॉलिड बेस्ड मैनेजमेंट प्लांट, बाघमारा इंटर स्टेट बस टर्मिनल का भी निरीक्षण कर सकते हैं.

Also Read: झारखंड में भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के दौरान भिड़े कांग्रेसी, अध्यक्ष राजेश ठाकुर जख्मी
16 को करेंगे देवघर और गोड्डा जिले की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री 16 दिसंबर को बाबा मंदिर में पूजा के बाद सर्किट हाउस में 10.40 बजे देवघर और गोड्डा जिले की संयुक्त समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में देवघर और गोड्डा के डीसी-एसपी सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी रहेंगे.

खतियानी जोहार यात्रा को करेंगे संबोधित

मुख्यमंत्री दोपहर 1.10 बजे आरमित्रा स्कूल मैदान में महागठबंधन द्वारा आयोजित खतियानी जोहार यात्रा को संबोधित करेंगे. आरमित्रा से ही 3.20 बजे देवघर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. 3.40 बजे देवघर एयरपोर्ट से रांची रवाना हो जायेंगे.

दोनों जिले की प्रशासनिक टीम मुस्तैद

दोनों ही जिले में मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारी कर रखी है. गोड्डा के डीसी जिशान कमर, एसपी नाथू सिंह मीणा, देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसपी सुभाष चंद्र जाट पूरी टीम के साथ तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. बाबा मंदिर को फूलों से सजाया गया है. वहीं देवघर सर्किट हाउस में सजावट की गयी है.

रिपोर्ट: संजीत मंडल, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें