14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर लक्ष्मी यादव हत्याकांड में आरोपी को पुलिस जल्द लेगी रिमांड पर, कई थानों में है मामला दर्ज

Laxmi Yadav Murder Case in Deoghar: मंटू यादव पर गिरिडीह जिले के देवरी थाना में एक, चकाई थाना में सात, देवीपुर थाना में एक, देवघर नगर थाना में एक मामला दर्ज है. पूछताछ के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को दोपहर बाद मंटू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Laxmi Yadav Murder Case in Deoghar: देवघर नगर थाना क्षेत्र के कोरियासा में हुई लक्ष्मी यादव की हत्या के मामले में देवघर पुलिस जल्द ही मंटू यादव को रिमांड पर लेगी. इसके लिए देवघर पुलिस ने जमुई पुलिस से संपर्क साधा है. देवघर के नगर थाना की पुलिस मंटू की रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन देगी. रिमांड पर लेकर उससे हत्याकांड के सिलसिले में पूछताछ करेगी. हालांकि यह अभी प्रक्रियाधीन है. उल्लेखनीय है कि मंटू यादव पर जमुई, गिरिडीह व देवघर के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, रंगदारी, लेवी मांगने व धमकी देने के एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. मंटू ने चकाई के दक्षिणी इलाके में पिछले एक दशक से आतंक मचा रखा था. बताते चलें कि 11 जनवरी को देवघर के कोरियासा में लक्ष्मी यादव की बम व गोली मारकर हत्या करने के मामले में मंटू, कारू व उनके सहयोगियों को आरोपित बनाया गया है.

मंटू यादव की निशानदेही पर घर से मिला देसी पिस्तौल व कारतूस

चकाई पुलिस ने मंगलवार को आरोपी मंटू यादव की गिरफ्तारी के मामले में चकाई थाना में प्रेस को जानकारी दी गयी. चकाई थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्व नक्सली व अपराधकर्मी मंटू यादव थाना क्षेत्र के गोविंदपुर अपने घर आया हुआ है. इस सूचना पर एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गयी तथा गोविंदपुर आदिवासी टोला में छापेमारी कर मंटू को गिरफ्तार कर लिया गया. मंटू ने पूछताछ में कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. मंटू की निशानदेही पर ही उसके घर से एक देसी पिस्तौल तथा दो कारतूस बरामद किया गया है.

देवघर व देवीपुर में भी मंटू पर मामला है दर्ज

इस बावत चकाई थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार, मंटू यादव पर गिरिडीह जिले के देवरी थाना में एक, चकाई थाना में सात, देवीपुर थाना में एक, देवघर नगर थाना में एक मामला दर्ज है. पूछताछ के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को दोपहर बाद मंटू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मंटू यादव की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.

कारु की तलाश में रातभर खाक छानती रही देवघर व चकाई पुलिस

देवघर कोरियासा निवासी लक्ष्मी यादव हत्याकांड में नामजद आरोपित कारु यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. सोमवार को मुख्य नामजद मंटू यादव की गिरफ्तारी की सूचना जमुई पुलिस द्वारा दिये जाने के बाद एसडीपीओ पवन कुमार, नगर थाना प्रभारी केके कुशवाहा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी चकाई पहुंचे थे. उन्होंने मंटू से प्रारंभिक पूछताछ के बाद चकाई व देवघर पुलिस की संयुक्त टीम आरोपी कारु की तलाश में जमुई जिले के सिमुलतला थाना अंतर्गत लाहाबन, चकाई समेत आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की. हालांकि कारु पुलिस की पकड़ में नहीं आया.

Also Read: Tata Steel BlueScope इंप्लाइ यूनियन का चुनाव आज, 13 कमेटी मेंबर पद पर 26 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला

बतातें चलें कि 11 जनवरी को कोरियासा निवासी लक्ष्मी यादव की बम व गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मंटू यादव, कारु यादव समेत छह लोगों को नामजद व तीन अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. सूत्र बताते हैं कि देवघर नगर थाने की पुलिस भी कारु यादव की सख्ती से तलाश कर रही है. सिमुलतला के लाहाबन का कारु यादव उस वक्त चर्चा में आया था जब साल 2005 में उसने चकाई प्रखंड कार्यालय के समीप अपनी पत्नी का मुखिया पद का नामांकन कराने आये पैक्स अध्यक्ष अर्जुन यादव की दिनदहाड़े बम मारकर हत्या कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें