19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maha Shivratri 2021 : भोले बाबा व मां पार्वती मंदिर के शिखर से उतरा पंचशूल, स्पर्श करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें Pics

Maha Shivratri 2021, Jharkhand News, Deoghar News, देवघर न्यूज : महाशिवरात्रि को देखते हुए बाबा मंदिर समेत अन्य मंदिरों से पंचशूल उतरते ही पूरा बाबा परिसर हर हर महादेव व जय शिव से गूंजयमान हो गया. पंचशूल को स्पर्श करने में श्रद्धालुओं की होड़ मची है. पंचशूल को स्पर्श करने के लिए पुलिस बल भी खुद को रोक नहीं सके. पंचशूल को उतरने के बाद सीधे प्रशासनिक भवन ले जाया गया. सरदार पंडा ने भी पंचशूल को प्रणाम किये. इसके बाद मंदिर प्रशासनिक भवन की छत पर रख कर सफाई की गयी. पंचशूल खुलते ही बाबा व मां पार्वती के मंदिर शिखर पर लगे गठबंधन धागा लेने के लिए भक्त उमड़ पड़े. भक्त प्रसाद स्वरूप गठबंधन धागा को अपने घर ले जाते हैं.

Maha Shivratri 2021, Jharkhand News, Deoghar News, देवघर न्यूज : देवघर स्थित बाबा मंदिर में महाशिवरात्रि से पहले सभी मंदिरों के शिखर से पंचशूल उतार लिया गया है. बुधवार को पूरे विधि-विधान से पंचशूलों की पूजा होगी. मंगलवार को बाबा बैद्यनाथ व मां पार्वती मंदिर के शिखर से पंचशूल उतरा गया. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे भोला भंडारी की अगुवाई में भंडारियों की टोली ने पंचशूल को उतारा. इसे उतारने के लिए भंडारी परिवार के चिंतामणी भंडारी, शिवशंकर भंडारी, राजू भंडारी आदि सदस्य बाबा मंदिर के शिखर पर चढ़े. पंचशूल लेकर नीचे उतरते ही इसे स्पर्श करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Undefined
Maha shivratri 2021 : भोले बाबा व मां पार्वती मंदिर के शिखर से उतरा पंचशूल, स्पर्श करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें pics 4

महाशिवरात्रि को देखते हुए बाबा मंदिर समेत अन्य मंदिरों से पंचशूल उतरते ही पूरा बाबा परिसर हर हर महादेव व जय शिव से गूंजयमान हो गया. पंचशूल को स्पर्श करने में श्रद्धालुओं की होड़ मची है. पंचशूल को स्पर्श करने के लिए पुलिस बल भी खुद को रोक नहीं सके. पंचशूल को उतरने के बाद सीधे प्रशासनिक भवन ले जाया गया. सरदार पंडा ने भी पंचशूल को प्रणाम किये. इसके बाद मंदिर प्रशासनिक भवन की छत पर रख कर सफाई की गयी. पंचशूल खुलते ही बाबा व मां पार्वती के मंदिर शिखर पर लगे गठबंधन धागा लेने के लिए भक्त उमड़ पड़े. भक्त प्रसाद स्वरूप गठबंधन धागा को अपने घर ले जाते हैं.

Undefined
Maha shivratri 2021 : भोले बाबा व मां पार्वती मंदिर के शिखर से उतरा पंचशूल, स्पर्श करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें pics 5
पंचशूल खुलने से पहले खोला गया गठबंधन

बाबा एवं माता मंदिर में प्रेम का प्रतीक लगा हुआ गठबंधन धागा को सबसे पहले खोला गया. गठबंधन खुलते ही पूरे मंदिर परिसर में बाबा व मां पर्वती के जयकारे लगे. भक्तों ने गठबंधन धागा को लेकर प्रसाद के तौर पर अपने घर ले गये. उसके बाद पंचशूल खोलने की परंपरा शुरू की गयी. वहीं, मंगलवार को देर रात तक पंचशूल की सफाई की गयी.

Undefined
Maha shivratri 2021 : भोले बाबा व मां पार्वती मंदिर के शिखर से उतरा पंचशूल, स्पर्श करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें pics 6
बाबा व माता के मंदिर के पंचशूल का हुआ मिलन

बाबा मंदिर व माता पार्वती मंदिर से एक साथ पंचशूल को उतारा गया. वहीं, मां के मंदिर से पंचशूल को सीधे बाबा मंदिर के पास लाया गया. यहां माता व बाबा मंदिर के पंचशूल का मिलन कराया गया. इसे देखने के लिए काफी संख्या में भक्त पहुंचे थे. वहीं, दोनों पंचशूल को स्पर्श करने के लिए लोग काफी उत्साहित दिखे. प्रबंधक रमेश परिहस्त काफी मशक्कत से पुलिस सुरक्षा में पंचशूल को प्रशासनिक भवन लाये.

Also Read: Jharkhand Panchayat Chunav 2021 : झारखंड में कब होगा पंचायत चुनाव, जानें ग्रामीण विकास मंत्री ने सदन में क्या दिया जवाब बुधवार को होगी पंचशूल की विशेष पूजा

बाबा एवं मां पार्वती सहित सभी मंदिरों के शिखर से उतारे गये पंचशूल का बुधवार की सुबह 7 बजे से विधिवत पूजा की जायेगी. यह पूजा मंदिर कार्यालय स्थित राधाकृष्ण मंदिर के बरामदे पर पुजारी गुड्डू शृंगारी एवं आचार्य गुलाब पंडित पूजा तांत्रिक विधि से करेंगे. करीब एक घंटे की विशेष पूजा के बाद आरती के साथ पूजा को संपन्न किया जायेगा. उसके बाद पुन: गणेश मंदिर से पंचशूल को शिखर पर स्थापित करने का काम शुरू हो जायेगा. पंचशूल लगने के बाद मंदिर इस्टेट की ओर से गठबंधन की शुरुआत की जायेगी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें