9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahashivratri 2023: रंग‐बिरंगी रोशनी से सजी बाबा नगरी, सुबह से ही जलार्पण के लिए उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब

Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि को लेकर देवनगरी के साथ-साथ पूरा मंदिर प्रांगण गेरूआ रंग से पटा हुआ है. इसके पश्चात बोल बम व हर-हर महादेव के जयकारों से मंदिर में अहले सुबह से जलार्पण शुरू हुआ, जो कि अनवरत जारी है.

देवघर, संजीत : महाशिवरात्रि के अवसर पर बैैद्यनाथ धाम की धरा पर देवतुल्य श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. बाबा का जलार्पण करने के लिए श्रद्धालु रात्रि से हीं कतारबद्ध होकर अपने होल्डिंग प्वाइंट में विश्राम कर रहे थे. ऐसे में लाखों की संख्या में आए श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन पूर्व से हीं होने वाली अप्रत्याक्षित भीड़ को लेकर चौकस थी. सम्पूर्ण रुट लाइन के साथ-साथ बीएड कॉलेज, क्यू कॉम्प्लेक्स, नाथबाड़ी व मंदिर प्रांगण में कतारबद्ध कांवरियों के लिए सुविधा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. पेयजल, साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधा, बायोटाॅयलेट, लाईट के साथ-साथ उनके भक्ति भावना को जागाए रखने के लिए पूरे रूट लाईन में शिवधून बजाने की व्यवस्था की गयी है.

श्रद्धालुओं के सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था के व्यपाक इंतजाम

सुरक्षा का ध्यान लगातार मंदिर एवं रूटलाईन में तैनात दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी व सुरक्षाकर्मियों द्वारा रखा जा रहा है. इसके तहत अहले सुबह से ही उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री, पुलिस अधीक्षक श्री सुभाष चंद्र जाट, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर श्री दीपांकर चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस श्री अनिमेष रंजन एवं अन के साथ सभी वरीय अधिकारी रूटलाईन, मंदिर क्षेत्र का भ्रमण कर अपने कर्तव्यों पर मुस्तैद दिखे. इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा लगातार रूटलाईन का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक व उचिव दिशा-निर्देश दिया जा रहा था.

अहले सुबह से ही रूट लाईन में पूरी तरह से एक्टिव उपायुक्त व पुलिस

रूट लाईन निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने हेतु कतार के टेल एण्ड से कतारबद्ध कांवरियां को तेजी से आगे बढ़ाया जाय, ताकि श्रद्धालुओं को ज्यादा देर कतार में न रहना पड़े और उनका शीघ्रतापूर्वक जलार्पण हो जाय और मंदिर से कतार की टेल एण्ड की दूरी में कमी आ सके.

देवनगरी में श्रद्धालुओं कर रहे है सुलभ जलार्पण

महाशिवरात्रि को लेकर देवनगरी के साथ-साथ पूरा मंदिर प्रांगण गेरूआ रंग से पटा दिखा. इसके पश्चात बोल बम व हर-हर महादेव के जयकारों से मंदिर में प्रातः 3ः50 बजे से जलार्पण शुरू हुआ, जो कि अनवरत जारी है. बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण देवतुल्य श्रद्धालु बड़े आराम से करते दिखे. सुलभ और शांतिपूर्ण जलार्पण होने से सभी कांवरिया में काफी हर्ष है एवं बाबा का जलार्पण कर सभी सरकार व जिला प्रशासन की सुविधाओं से संतुष्ट दिखे.

Also Read: Mahashivratri 2023: रांची के सभी शिवालयों में की गयी विशेष साज-सज्जा, आज निकलेगी शिव की भव्य बारात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें