Shravani Mela 2023: देवघर में श्रावणी मेले का चौथा दिन गुजर गया, लेकिन कांवरिया पथ और देवघर के बाजार में पहलेवाली रौनक नहीं दिख रही. विभिन्न व्यवसायिक संगठनों के अनुसार, कांवरियों का फ्लो कम रहने से कारोबार पर असर पड़ रहा है. श्रावणी मेले में पेड़ा, चूड़ा, होटल सहित अन्य दुकानों में खरीदारी कम हो रही है. दुकानदारों का कहना है कि मलमास की वजह से इस बार श्रावणी मेले पर असर पड़ रहा है. श्रद्धालु कम संख्या में देवघर पहुंच रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि श्रावणी मेले में लाखों रुपये की पूंजी लगायी है, लेकिन आउटपुट उस अनुसार नहीं है. पहले श्रावणी मेले में शुरुआत से ही बाजार में तेजी आ जाती थी, इस बार कारोबार काफी धीमा है.
श्रावणी मेले के परिपेक्ष्य में भक्तों के नगण्य आगमन से बाजार निराशाजनक स्थिति से गुजर रही है और यात्रियों के भीड़ का इंतजार कर रही है. जबतक कांवरियों से शहर नहीं पटेगा, कारोबार का आकलन क्या हो सकता है. उम्मीद कर सकते हैं कि सोमवार से यात्री बढ़ेंगे और बाजार में कुछ उत्साह का संचार होगा. – आलोक मल्लिक, अध्यक्ष, संप चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज
मेले का चौथा दिन लग ही नहीं रहा है. सबकी नजर सोमवारी पर है. अगर भीड़ नहीं आयी, तो बाजार पूरी तरह से नुकसान में चला जायेगा. अभी जो स्थिति है, उस अनुसार श्रावणी मेला में बाजार पूरी तरह से ठप है. मंदिर के आसपास कई लोगों ने कर्ज लेकर अपना व्यवसाय शुरू किया है, लेकिन खरीदार ही कम पहुंच रहे हैं. – पंकज पंडित, अध्यक्ष, बैद्यनाथ चेंबर ऑफ कॉमर्स
मेला की स्थिति बेहद निराशाजनक है. चौथा दिन में बाजार में 10 हजार कांवरिये भी नजर नहीं आ रहे हैं. मेला में हजारों की संख्या में दुकानें खुल गयी हैं. सबको श्रावणी मेले की भीड़ पर आशा है. दुकानों में पूंजी लगी है. हजारों की संख्या में दुकान में कर्मचारी हैं. अगर यही स्थिति रही तो कई लोग कर्ज में डूब जायेंगे. – हनुमान प्रसाद केशरी, अध्यक्ष, पेड़ा-चूड़ा प्रसादी विक्रेता संघ, देवघर
श्रावणी मेला में भी बाजार आम दिनों की तरह सामान्य है, बिक्री पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. खाद्य सामग्री सामान्य दिनों की तरह ही बिक रही है. मेला जैसी कोई स्थिति ही नहीं लग रही है. शायद मलमास की वजह से मेला पर असर पड़ रहा है. सोमवारी से मेला में भीड़ बढ़ने की संभावना है व बाजार की स्थिति सुधर सकती है. – राजेश केसरी , मीडिया प्रभारी, देवघर जिला खुदरा दुकानदार संघ