15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला से पहले बाबा मंदिर में दिखेंगे कई बदलाव, शीघ्रदर्शनम व्यवस्था को दुरुस्त करने की पहल शुरू

jharkhand news: देवघर के बाबा मंदिर में श्रावणी मेला से पहले शीघ्रदर्शनम व्यवस्था को दुरुस्त करने की पहल शुरू हो गयी है. टी-जक्शन से अलग कर गर्भगृह तक अलग कतार के लिए टेक्निकल टीम ने काम शुरू कर दिया है.

Jharkhand news: महाशिवरात्रि के दिन बाबा मंदिर में शीघ्रदर्शनम कतार में हुई अफरा-तफरी के बाद जिला प्रशासन ने व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जोर-शोर से काम शुरू कर दिया है. देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बेहतर एवं सुलभ जलार्पण कराने की व्यवस्था को श्रावणी मेले से पहले विकसित करने के निर्देश दिये हैं. इसको लेकर कई बार मंदिर आकर कार्यस्थल का निरीक्षण भी कर चुके हैं.

शीघ्रदर्शनम होल्डिंग प्वाइंट के उपयोग पर विचार

श्रावणी मेले से पहले बाबा मंदिर परिसर में व्यवस्था परिवर्तन की तैयारी चल रही है. इसमें मुख्य रूप से शीघ्रदर्शनम कतार को संचालित करने की व्यवस्था शामिल है. जानकारी के अनुसार, सुविधा केंद्र को शीघ्रदर्शनम होल्डिंग प्वाइंट के लिए उपयोग करने पर विचार हो रहा है. साथ ही यात्रियों की क्षमता का आकलन किया जा रहा है.

टी-जक्शन से अलग कतार के लिए टेक्निकल टीम ने शुरू किया काम

वर्तमान में प्रशासनिक भवन के रास्ते से बने ओवरब्रिज से होते हुए शीघ्रदर्शनम के लिए श्रद्धालुओं को जलार्पण कराने की व्यवस्था है. यह कतार महाकाल भैरव मंदिर और हनुमान मंदिर के पास बने टी-जक्शन के पास जेनरल कतार के साथ मिल जाती है. यहां जेनरल कतार वाले शोर करने लगते हैं, जिससे जाम और अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो जाता है.

Also Read: Jharkhand news: देवघर के बाबा मंदिर में मना दशहरा, खोला गया गठबंधन धागा और मोउर मुकुट
व्यवस्था को मजबूत करने की कोशिश

मिली जानकारी के अनुसार, अब इस व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए शीघ्रदर्शनम के कतार को अलग करने के लिए संध्या मंदिर एवं महाकाल भैरव मंदिर के बीच के गली से नये ब्रिज का निर्माण कर सीधे बाबा मंदिर के फिलपाया के पास उतारा जायेगा. इसके लिए NREP के इंजीनियर को प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है.

ब्रिज से होल्डिंग प्वाइंट तक लोगों की क्षमता का किया गया आकलन

शीघ्रदर्शनम व्यवस्था को सुलभ करने के लिए कई तरह के बदलाव किये जा रहे हैं. इसके लिए ब्रिज से लेकर होल्डिंग प्वाइंट बनाने और एक बार में इसमें यात्रियों की क्षमता का भी आकलन किया गया है. आकलन के अनुसार, प्रशासनिक भवन के 88 वर्गमीटर में 264 से लेकर 352 भक्त, सुविधा केंद्र में बने 128.67 वर्गमीटर क्षेत्र में 386 से 515 भक्त, प्रशासनिक भवन के पीछे खाली पड़े 208.75 वर्गमीटर में 626 से 835 भक्त, फुट ओवरब्रिज में टी-जक्शन तक बने 163.40 वर्गमीटर में 490 से 654 भक्त, रैंप के 42 वर्गमीटर में 126 से 168 भक्त, के एक साथ रहने की क्षमता का आकलन किया गया है.

कूपन जारी कर पूजा कराने की व्यवस्था

इस तरह से नयी व्यवस्था के तहत एक साथ 4069 से 5425 लोगों को कतार से लेकर होल्टिंग प्वाइंट तक रखने की व्यवस्था की तैयारी की जा रही है. अगर स्लॉट के अनुसार, कूपन जारी कर पूजा कराने की व्यवस्था की जायेगी, तो इतने लोगों को जलार्पण कराने का ट्रायल कर स्लॉट का समय निर्धारित कर कूपन जारी करने की व्यवस्था को लागू किया जायेगा, ताकि भक्तों को सुलभ जलार्पण का सुखद एहसास हो.

Also Read: Jharkhand Cyber Crime News: ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर साइबर क्रिमिनल्स कर रहे ठगी, रहें सावधान

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें