देवघर. न्याय मंडल देवघर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए समझौता व बैठकों का दौर 13 मार्च से चल रहा है. देवघर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मयंक तुषार टोपनो ने कहा है कि हजारों मामलों में सुलह कराने का लक्ष्य रखा गया है.
13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बैंक ऋण, बिजली चोरी के मामले, रेलवे एक्ट के केस, मोटर दुर्घटना दावा केस, चेक बाउंस के केस, क्रिमिनल सुलहनीय मामले, रेवन्यू केस, वैवाहिक विवाद, उत्पाद विभाग के केस, उपभोक्ता विवाद, वन विभाग के मामले, भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा के वाद, न्यूनतम मजदूरी विवाद एवं श्रम से संबंधित मामले, मनरेगा से संबंधित केस आदि की सुनवाई की जायेगी व सुलह के आधार पर निष्पादित किये जायेंगे.
Also Read: झारखंड में पहली बार 15 अप्रैल को रिकॉर्ड 2800 मेगावाट तक पहुंची बिजली की मांग, हो रही लोड शेडिंग
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है. इसके लिए समझौता बैठकों का दौर 13 मार्च से चल रहा है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मयंक तुषार टोपनो ने कहा है कि हजारों मामलों में सुलह कराने का लक्ष्य रखा गया है.