देवघर, अमरनाथ पोद्दार. जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में दिल्ली की एक बीपीओ (बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग) कंपनी अपनी यूनिट चालू करने जा रही है. हुनर ऑनलाइन नामक इस कंपनी के माध्यम से पहली बार जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में सिर्फ पढ़ी-लिखी युवतियों को अवसर मिलेगा. हुनर ऑनलाइन ने जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में अपना ब्रांच चालू करने के लिए आवेदन दिया है. कंपनी के साथ एमओयू की प्रक्रिया चल रही है. मार्च से अप्रैल के बाद इस कंपनी का बीपीओ सेंटर चालू हो जायेगा. हुनर ऑनलाइन में पहले फेज में 40 युवतियों को काम मिलेगा व दूसरे फेज में कुल 100 युवतियों को काम मिलेगा. यह बीपीओ कॉल सेंटर के रूप में काम करेगी. जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के प्राथमिकता के अनुसार संताल परगना की पढ़ी-लिखी युवतियों को अवसर दिया जायेगा.
अमेरिका की कंपनी 50 सीटें बढ़ायेगी
इसके साथ ही जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में पहले से कार्यरत अमेरिका की कंपनी एपटेक टेक्नोलॉजी अप्रैल से अपनी सीटें 50 अतिरिक्त बढ़ाने वाली है. अभी 40 सीटों के साथ यह कंपनी काम कर रही है. जसीडीह से पूरे भारत के लिए यह कंपनी डेटा साइंस पर काम कर रही है. जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में अप्रैल में ही दिल्ली को दो अन्य कंपनियां भी अपना सर्विस शुरू करने वाली हैं. इसमें सिक्योर-24 व वीएफएस ग्लोबल है. दोनों कंपनियां साइबर सिक्योरिटी पर काम करेगी. ये दोनों कंपनियां भी 50-50 सीटों के साथ डेटो सिक्योरिटी का काम करेंगी.
Also Read: झारखंड का एक गांव था ऐसा, जिसका नाम बताने में आती थी शर्म, अब गर्व से बताते हैं अपने गांव का ये नाम
केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर मंत्रालय ने कंपनियों को जोड़ा
दिसंबर माह में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने दिल्ली में केंद्रीय कौशल विकास उद्यमशिलता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर से मुलाकात कर जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में कंपनियों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर मंत्रालय ने अधिक से अधिक बीपीओ कंपनियों ने संताल परगना की ओर रूख किया है, जिसके बाद सिक्योर 24 व वीएफएस ग्लोबल कंपनी के साथ एमओयू की प्रक्रिया शुरू हुई है.
पहली बार सिर्फ महिलाओं को नौकरी
सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के अपर निदेशक सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि मंत्रालय की पहल पर तीन कंपनियों ने जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में अपनी सर्विस चालू करने पर सहमति जतायी है. इन कंपनियों के साथ एमओयू की प्रक्रिया शुरू हो रही है. पहली बार हुनर ऑनलाइन कंपनी में केवल युवतियों को काम करने का अवसर मिलेगा. अमेरिका की कंपनी एपटेक भी अपनी 50 सीटें अप्रैल से बढ़ाने जा रही है. सभी कंपनियों में स्थानीय युवाओं को ही प्राथमिकता दी जाएगी.