23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा संसदीय क्षेत्र को नये साल की सौगात, 6200 करोड़ रुपये से बनेंगी सड़कें, बढ़ेगी आर्थिक समृद्धि

केंद्रीय सहयोग से चल रहीं राज्य की सड़क परियोजनाओं में सर्वाधिक गोड्डा संसदीय क्षेत्र के लिए स्वीकृत हैं. ये लगभग 6200 करोड़ की सड़क परियोजनाएं हैं. मंत्रालय से दी गयी जानकारी के अनुसार इनमें कई परियोजनाओं पर काम हो चालू भी हो चुका है, जबकि शेष के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रक्रिया चल रही है.

Jharkhand News: लोकसभा में राजमहल के झामुमो सांसद विजय हांसदा ने केंद्र सरकार से सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत पूरे राज्य में सड़कों के कार्यों से संबंधित एक प्रश्न पूछा था. उनके प्रश्न का जवाब केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने देते हुए बताया है कि अगले तीन वर्षों के दौरान पूरे राज्य में कुल 39 हजार करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न सड़क परियोजनाओं के कार्यों को स्वीकृति दी गयी है. सांसद श्री हांसदा के सवाल के जवाब में जो आंकड़े पेश किये गये हैं, उनसे पता चलता है कि केंद्रीय सहयोग से चल रहीं राज्य की सड़क परियोजनाओं में सर्वाधिक गोड्डा संसदीय क्षेत्र के लिए स्वीकृत हैं. ये लगभग 6200 करोड़ की सड़क परियोजनाएं हैं.

हंसडीहा-महगामा फोरलेन का काम हुआ चालू

इस बाबत मंत्रालय से दी गयी जानकारी के अनुसार इनमें कई परियोजनाओं पर काम हो चालू भी हो चुका है, जबकि शेष के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रक्रिया चल रही है. जानकारी के मुताबिक, हंसडीहा-महगामा फोरलेन का काम चालू हो चुका है. देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन का काम जनवरी प्रथम सप्ताह से चालू हो जायेगा व देवघर रिंग रोड का काम भी आगामी फरवरी से शुरू होने को है.

गोड्डा संसदीय क्षेत्र में योजनाओं का ब्योरा

15 किलोमीटर लंबे देवघर बाइपास पर 220 करोड़ रुपये खर्च होने हैं.

10 किलोमीटर लंबे मधुपुर बाइपास पर 180 करोड़ रुपये खर्च होने हैं

10 किलोमीटर लंबे जसीडीह बाइपास पर 180 करोड़ रुपये खर्च होने हैं

51 किलोमीटर लंबे महगामा-हसंडीहा फोरलेन पर 1443 करोड़ रुपये खर्च होने हैं

45 किलोमीटर लंबे देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन पर 1071 करोड़ रुपये खर्च होने हैं

48 किलोमीटर लंबे देवघर बाइपास फोरलेन पर 1530 करोड़ रुपये खर्च होने हैं

41 किलोमीटर महगामा से एकचारी फोरलेन पर 1175 करोड़ रुपये खर्च होने हैं

29 किलोमीटर लंबे देवघर-मधुपुर वाया मोहनपुर रोड चौड़ीकरण पर 9.82 करोड़ रुपये खर्च होने हैं

52 किलोमीटर लंबे गोड्डा-पीरपैंती रोड के चौड़ीकरण पर 73 करोड़ रुपये खर्च होने हैं

गोड्डा-पीरपैंती रोड के कझिया नदी पर अप्रोच रोड के साथ पुल पर 9.48 करोड़ रुपये खर्च होने हैं.

Also Read: हेमंत सोरेन सरकार का नये साल पर तोहफा, ढिबरा उद्योग से फिर लौटेगी कोडरमा की रौनक, JSMDC की ये है प्लानिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें