19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाई लाख बीजेपी कार्यकर्ता 11 अप्रैल को घेरेंगे सचिवालय, निशिकांत दुबे बोले-हेमंत सोरेन सरकार कर रही साजिश

गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि झारखंड की जनता हेमंत सरकार से पूरी तरह ऊब चुकी है. भाजपा राज्य को लूटते, बिकते, बलात्कार, साइबर, बांग्लादेशी घुसपैठियों की राजधानी बनते नहीं देख सकती. आज झारखंड को बचाने और युवाओं के रोजगार का सवाल है.

मधुपुर (देवघर) : गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने देवघर जिले के मधुपुर के पंचमंदिर में रविवार को प्रेस वार्ता की. इसमें उन्होंने कहा कि हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ राज्यस्तरीय प्रदर्शन में 11 अप्रैल को भाजपा के 2.50 लाख कार्यकर्ता सचिवालय का घेराव करेंगे. संताल परगना से भी 25 हजार कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल होंगे. सचिवालय घेराव के लिए रांची जाने वालों के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गयी है. झारखंड सरकार साजिश के तहत कई ट्रेनों को रोकने में लगी है. मगर, भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी तादाद में सचिवालय घेराव में शामिल होंगे.

हेमंत सरकार से पूरी तरह ऊब चुकी है जनता

गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि झारखंड की जनता हेमंत सरकार से पूरी तरह ऊब चुकी है. भाजपा राज्य को लूटते, बिकते, बलात्कार, साइबर, बांग्लादेशी घुसपैठियों की राजधानी बनते नहीं देख सकती. आज झारखंड को बचाने और युवाओं के रोजगार का सवाल है. केंद्र की योजनाएं राज्य में नहीं चल रही हैं. सचिवालय घेराव के लिए रांची जाने वालों के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गयी है. झारखंड सरकार साजिश के तहत कई ट्रेनों को रोकने में लगी है. मगर, भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी तादाद में सचिवालय घेराव में शामिल होंगे.

Also Read: 6 सड़कों का शिलान्यास कर सांसद निशिकांत दुबे ने की घोषणा, गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में बनेंगी 53 ग्रामीण सड़कें

शिबू सोरेन पर साधा निशाना

डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि शिबू सोरेन का सपना सत्ता प्राप्त करना था. झामुमो अपने कार्यकलापों से गुरुजी के जीते जी खत्म हो जायेगा. उन्होंने कहा कि मधुपुर शहर में अधूरे पड़े रेलवे ओवरब्रिज का काम जल्द पूरा किया जायेगा. अधिग्रहित और खाली करायी गयी भूमि पर काम तेजी से होगा. मौके पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, डॉ अरुण गुटगुटिया, देवता पांडेय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड: बिहार के 2 छात्र हुंडरू फॉल में डूबने से बचे, पर्यटक मित्रों ने ऐसे बचायी जान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें