14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पहुंची जसीडीह, MP निशिकांत दुबे बोले, संताल परगना को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन

सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान में भाजपा की सरकार नहीं है, बावजूद इसके पीएम मोदी ने सबका साथ-सबका विकास के तहत गरीब क्षेत्रों के विकास के लिए वंदे भारत जैसी हाइस्पीड ट्रेनों की शुरुआत की है. पीएम व रेल मंत्री ने देवघर के लिए विशेष तौर पर वंदे भारत की सौगात दी है.

देवघर, अमरनाथ पोद्दार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन नंबर 02348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का नई दिल्ली से ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया. शाम 4:38 बजे वंदे भारत ट्रेन पटना से जसीडीह स्टेशन पहुंची. जसीडीह स्टेशन पर भव्य समारोह में वंदे भारत ट्रेन का स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, देवघर विधायक नारायण दास व डीआरएम चेतनानंद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर 6:51 में जसीडीह स्टेशन से वंदे भारत को रवाना किया. सांसद, विधायक व डीआरएम वंदे भारत ट्रेन पर सवार होकर मधुपुर की ओर निकल गए. ट्रेन के आगमन से पहले जसीडीह स्टेशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम व आदिवासी पारंपरिक नृत्य के साथ ट्रेन का स्वागत समारोह हुआ. सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि जर्मनी, ब्रिटेन, स्विटजरलैंड जैसे देशों में जिस तरह हाइस्पीड ट्रेनें चलती हैं, उस अनुसार भारत में पीएम नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत जैसी हाइस्पीड ट्रेन की सौगात दी है. आत्मनिर्भर भारत के तहत विदेशों में 150 करोड़ की लागत वाली यह ट्रेन भारत में 55 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुई है. सांसद ने कहा कि पहले रेल मंत्री जिस राज्य से होते थे, वहां से ज्यादा ट्रेनें चलती थीं, लेकिन पीएम मोदी इस परंपरा को तोड़ते हुए देशभर में वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत कर रहे हैं, जिन नौ जगहों से वंदे भारत की आज शुरुआत हुई है, उन जगहों से कोई रेल मंत्री या केंद्रीय मंत्री नहीं है. रेलवे के अनुसार वंदे भारत ट्रेन नियमित रूप से 26 सितंबर से पटना से हावड़ा के बीच चलेगी. नियमित ट्रेन सुबह आठ बजे पटना से खुलेगी, जो दोपहर 02:35 बजे हावड़ा पहुंचेगी. देवघर विधायक नारायण दास ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन सिर्फ एक रेल नहीं, बल्कि आर्थिक विकास की गाड़ी है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से उभर रहा है.

https://www.youtube.com/@PrabhatKhabartv/videos

पीएम ने संताल परगना को दी है सौगात

गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान में तो भाजपा की सरकार भी नहीं है, बावजूद इसके पीएम नरेंद्र मोदी ने सबका साथ-सबका विकास के तहत गांव व गरीब क्षेत्रों के विकास के लिए वंदे भारत जैसी हाइस्पीड ट्रेनों की शुरुआत की है. पीएम व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देवघर के लिए विशेष तौर पर वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है, ताकि बैद्यनाथधाम व बासुकीनाथ आने वाले तीर्थ यात्रियों को सुविधा हो सके. संताल परगना में रेल कनेक्टिविटी के विकास में एक और कड़ी जुड़ गयी है. पीएम ने संताल परगना में जो काम किया है वह शायद कोई पीएम ने नहीं किया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में इस क्षेत्र में विकास हुआ है.

Also Read: PHOTOS: रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, क्या बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन?

वंदे भारत ट्रेन बदलते भारत की तस्वीर है : विधायक

देवघर विधायक नारायण दास ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन सिर्फ एक रेल नहीं, बल्कि आर्थिक विकास की गाड़ी है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से उभर रहा है. वंदे भारत ट्रेन बदलते भारत की तस्वीर है. वंदे मातरम के इस जयघोष को पीएम मोदी के वंदे भारत के जरिये साकार किया है. रेलवे के अनुसार वंदे भारत ट्रेन नियमित रूप से 26 सितंबर से पटना से हावड़ा के बीच चलेगी. नियमित ट्रेन सुबह आठ बजे पटना से खुलेगी, जो दोपहर 02:35 बजे हावड़ा पहुंचेगी. जसीडीह में यह ट्रेन सुबह 10:53 बजे जसीडीह पहुंचेगी और 10:55 बजे जसीडीह से खुलेगी.

Also Read: झारखंड: कुड़मी एसटी नहीं थे, प्रमाण है तो हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में जाएं, जमशेदपुर में बोले सालखन मुर्मू

पटना से जसीडीह तक चेयर कार का किराया 765 रुपये

देवघर विधायक नारायण दास ने कहा कि पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस वापसी में हावड़ा से दोपहर 15:30 बजे खुलेगी जो जसीडीह शाम 19:11 बजे पहुंचेगी और 19:13 बजे खलेगी और पटना रात 22:40 बजे पहुंचेगी. पटना से जसीडीह तक ट्रेन में चेयर कार के लिए 765 रुपये किराया है, जबकि एक्सक्यूसिव क्लास के लिए 1420 रुपये तय किया गया है. हावड़ा से जसीडीह के लिए चेयर कार का किराया 865 रुपये और एक्सक्यूसिव क्लास के लिए 1680 रुपये तय किया गया है. उद्घाटन समारोह में आरपीएफ कमांडेन्ट राहुल राज, रेलवे सलाहाकार समिति के सदस्य दिनेश प्रसाद, समाजसेवी सुनील खवाड़े, स्टेशन प्रबंधक रवि शेखर, अरुण गुटगुटिया आदि मौजूद थे.

Also Read: झारखंड: सिमडेगा एसपी सौरभ कुमार ने 16 पुलिस पदाधिकारियों का किया तबादला, देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें