22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू, पहले दिन 12 मिनट पहले ही पहुंची जसीडीह

जसीडीह से होकर जाने वाली पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू हो गया है. पहले दिन वंदे भारत 12 मिनट पहले ही जसीडीह पहुंच गई. इधर वंदे भारत में सफर कर रहे यात्रियों में खूब उत्साह दिखा.

Patna-Howrah Vande Bharat Express: पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा मंगलवार से प्रारंभ हो गयी. यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. पहले दिन ही ट्रेन के एग्जीक्यूटिव क्लास के सभी टिकट बुक हो गये थे. वहीं इकोनॉमिक क्लास में आधे से अधिक सीट पर यात्री सवार थे. पहले दिन जसीडीह स्टेशन पर हावड़ा की ओर जाने के लिए 65 यात्री सवार हुए, जबकि पटना की ओर जाने वाली ट्रेन में जसीडीह से 38 यात्रियों ने यात्रा की. इस ट्रेन के जसीडीह स्टेशन पहुंचते ही यात्रियों में काफी उत्साह देखा गया. ट्रेन को देखने के लिए यात्री व लोगों की स्टेशन पहुंचे थे. ट्रेन में सवार लोग सेल्फी लेते दिखे. साथ ही ट्रेन की सुरक्षा के लिए रेल पुलिस मौजूद थी. यात्रियों का कहना था कि ट्रेन का परिचालन लोगों के लिए वरदान साबित होगा. कम समय में अब पटना व हावड़ा स्टेशन पहुंच पायेंगे. पहले दिन ट्रेन डाउन 22348 अपने निर्धारित समय से 12 मिनट पहले ही जसीडीह स्टेशन पहुंच गयी थी, जबकि 22347 अप ट्रेन 11 मिनट विलंब से जसीडीह पहुंची.

यात्रियों ने कहा

पहली बार वंदे भारत ट्रेन से हावड़ा से जसीडीह तक के लिए सफर करने का अवसर मिला. यह ट्रेन लोगों के लिए काफी लाभकारी है. इस ट्रेन के परिचालन से लोगों को काफी सुविधा हुई है. यात्रियों को समय की बचत होगी. – कुणाल त्यागी

ट्रेन में सफर करने का कुछ अलग ही आनंद मिला. यात्रा बहुत ही सुखद रहा. वंदे भारत ट्रेन में काफी सुविधा है. ट्रेन में हावड़ा स्टेशन से जसीडीह तक सफर किये. ट्रेन में लग्जरी सुविधा उपलब्ध हैं. – अंकित मिश्रा

वंदे भारत नाम के अनुरूप ट्रेन को संवारा गया है. ट्रेन बहुत ही सुंदर है. ट्रेन का किराया अधिक है. रेलवे को ट्रेन का किराया कम कर देना चाहिए. इससे अधिक से अधिक यात्री ट्रेन से सफर कर पायेंगे. – ध्रुव सिंह

वंदे भारत ट्रेन में पहली बार सफर कर रहे हैं. ट्रेन में सवार होने के लिए मधुपुर से जसीडीह पहुंचे हैं. इससे सफर में समय की बचत होती है. रेलवे को इस ट्रेन का ठहराव मधुपुर स्टेशन पर भी देना चाहिए. इससे मधुपुर व गिरिडीह के लोगों को सुविधा होगी. ट्रेन की शुरुआत करना भारत सरकार की अच्छी पहल है. – राजेश कुमार सिन्हा

Also Read: पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में मात्र 380 रुपए में करें यात्रा, ट्रेन का रूट, किराया और टाइमिंग यहां देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें