18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी के देवघर आगमन और श्रावणी मेला में 12 हजार फोर्स की होगी तैनाती, ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी निगरानी

आगामी 12 जुलाई को पीएम मोदी देवघर आ रहे हैं. पीएम मोदी और श्रावणी मेला को देखते हुए राज्य सरकार ने 12 हजार पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया है. इसमें अधिकारी से लेकर सिपाही स्तर के पुलिसकर्मी शामिल हैं. वहीं, ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी.

Jharkhand News: PM मोदी के देवघर आगमन और विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला, 2022 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय की ओर से इस साल अधिक पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. देवघर जिला के 300 बल के अलावा राज्य के 20 जिलों समेत अन्य रक्षावाहिनी से तकरीबन 12 हजार पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सरकार की ओर से की गयी है. इसके अलावा श्रावणी मेला के दौरान ड्रोन कैमरे और कमांड कंट्रोल सिस्टम का भी इस्तेमाल होने की संभावना है.

बाबा मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक-चौबंद

इस संबंध में एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि 12 जुलाई को पीएम मोदी के देवघर आगमन और श्रावणी मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कहा कि देवघर में प्रतिनियुक्त होनेवाले पुलिसकर्मी कांवरियों के साथ शालीनता से पेश आएंगे. वहीं, बाबा मंदिर की सुरक्षा चाक-चौबंद होगी.

आठ जुलाई से पुलिसकर्मियों का देवघर आगमन होगा शुरू

उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति पर पुलिस की नजर रहेगी. किसी प्रकार की अनहोनी न हो, इसके लिए पुलिस तीन पालियों में 24 घंटे मुस्तैद रहेगी. इसको देखते हुए आठ जुलाई से पुलिसकर्मियों का देवघर आगमन शुरू हो जाएगा. ये पुलिसकर्मी आगामी 19 अगस्त तक देवघर जिले में प्रतिनियुक्त रहेंगे.

Also Read: PM नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को झारखंड के देवघर में रुकेंगे पौने चार घंटे, ये है शेड्यूल

PM मोदी के कार्यक्रम के लिए आठ IPS की प्रतिनियुक्ति

एसपी श्री जाट ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर आठ IPS अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था और शांति व्यवस्था के लिए देवघर पहुंचेंगे. वहीं, श्रावणी मेला के दौरान आठ जुलाई से लेकर 10 अगस्त, 2022 तक दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भीड़ नियंत्रण के लिए किए जाने की संभावना है. इसके अलावा बड़े पैमाने पर इंस्पेक्टर लेबल के पदाधिकारी भी देवघर पहुंचेंगे.

पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की स्थिति

पुलिस : संख्या
पुलिस इंस्पेक्टर : 120
SI और ASI : 728
शस्त्र हवलदार : 1072
पुलिस बल और प्रशिक्षु : 6195
प्रशिक्षु जवान : 375
महिला लाठी बल : 186
अलग से चतरा आईजी और रांची डीआईजी के स्तर से : 500
होमगार्ड : 1200

9 इको कंपनी भी पहुंचेंगी देवघर

जैप-3 : एक कंपनी
जैप-4 और जैप-5 : एक कंपनी
जैप-6 : एक कंपनी
जैप-8 : एक कंपनी
जैप-9 : दो कंपनी
IRB : दो
SIRB : एक कंपनी
IRB-5 : एक कंपनी
SIRB-1 : एक कंपनी

प्रशिक्षु सशस्त्र बल : 514

चतरा और रांची से : दो कंपनी

PTS, हजारीबाग : 100 लाठी बल

महिला बटालियन : एक कंपनी

महिला प्रशिक्षु बल : 186

बम डिस्पोजल टीम : एक

Also Read: CM हेमंत सोरेन ने देवघर एयरपोर्ट का लिया जायजा, PM मोदी के आगमन को लेकर अधिकारियों को दिया निर्देश

ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

श्रावणी मेला के दौरान ड्रोन कैमरे और कमांड कंट्रोल सिस्टम का इस्तेमाल भी होने की संभावना है. सभी भीड़भाड़ वाले इलाके में विशेष बलों की तैनाती की जाएगी. कांवरिया पथ और मेला क्षेत्र में 21 अस्थायी थाना बनाया गया है. वहीं, 11 अस्थायी ट्रैफिक थाने भी बनाए गये हैं, ताकि यातायात भी सुचारू रूप से चलता रहे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें