देवघर : पीएम मोदी कल देवघर में होंगे. वे यहां नये एयरपोर्ट के साथ साथ एम्स का भी उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी के सहारे बीजेपी संताल परगना इलाके में पैठ बनाने की कोशिश में है. खासकर के बीजेपी झामुमो के परंपरागत इलाके में पहुंचने का अवसर तलाश रही है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी कल देवघर में 16 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास कर राज्य को विकास की सौगात देंगे.
आदिवासी नेताओं की पूरी टीम मोदी की सभा में महाजुटान के लिए लगी है. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने संताल परगना के दर्जनों क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने पाकुड़, साहिबगंज, लिट्टीपाड़ा सहित कई आदिवासी इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया है.
दुमका सांसद सुनील सोरेन, पूर्व मंत्री लुइस मरांडी, मिस्त्री सोरेन, बाबूलाल मुर्मू सहित प्रदेश के एसटी मोर्चा के नेता अभियान में जुटे हैं. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश लगातार गोड्डा में कैंप कर रहे हैं. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे कार्यक्रम को लेकर लगातार आम लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. वे अपने संसदीय क्षेत्र से लोगों की भीड़ जुटाने के लिए ताकत लगायी है.
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी संताल पहुंचे हैं. देवघर में पार्टी के जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारी और प्रदेश के राष्ट्रीय पदाघिकारियों की बैठक हुई. इसमें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनी. विधायक अनंत ओझा, रणधीर सिंह, अमित मंडल और नारायण दास अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों से भीड़ जुटाने में लगे हैं. संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह पूरे अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वे भी संताल परगना के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में लोगों की भागीदारी के लिए संताल परगना और गिरिडीह जिला पर विशेष जोर है. गिरिडीह जिला के सांगठनिक इकाई को भी जवाबदेही दी गयी है. गिरिडीह जिला से जुड़े जनप्रतिनिधियों, प्रदेश पदाधिकारी व स्थानीय नेताओं को टास्क दिया गया है. संताल परगना में आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
देवघर. पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर देवघर में आठ आइपीएस कैंप कर रहे हैं. इनमें एडीजी संजय कुमार लाटकर, आइजी (अॉपरेशन) अखिलेश कुमार, दुमका के डीआइजी सुदर्शन मंडल, डीआइजी नरेंद्र कुमार सिंह, धनबाद एसएसपी संजीव कुमार, आइपीएस अश्विनी कुमार सिन्हा, आइपीएस धनंजय कुमार सिंह भी हैं.
ये सभी पीएम के आगमन की सुरक्षा के लिए कार्यक्रम स्थल व रूट लाइनिंग की सुरक्षा में अहम भूमिका निभायेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रांची िस्थत पुलिस मुख्यालय ने रविवार को तीन और आइपीएस की प्रतिनियुक्ति देवघर में की है. इनमें झारखंड जगुआर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, हजारीबाग स्थित जैप-07 के कमांडेंट मो अर्शी और जैप-05 देवघर के कमांडेंट अाशुतोष कुमार हैं.
प्रधानमंत्री का झारखंड से विशेष लगाव रहा है. देवघर में एयरपोर्ट और एम्स सहित हजारों करोड़ की योजनाएं पूरे राज्य में विकास की नयी गाथा लिखेगी. केंद्र सरकार आदिवासियों के उत्थान की विशेष चिंता रखती है.
दीपक प्रकाश, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
Posted By: Sameer Oraon