18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Deoghar Visit: सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री, देखें रूट चार्ट

12 जुलाई को पीएम मोदी का देवघर आगमन है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने रूट चार्ट निर्धारित किया है. इसके तहत सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक शहर में बड़े वाहनों की नो एंट्री रहेगी. वहीं, यात्री वाहनों के मार्ग भी निर्धारित किया गया है.

PM Modi Deoghar Visit: पीएम मोदी (PM Modi) के देवघर आगमन के दिन 12 जुलाई की सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक देवघर शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. हालांकि, यात्री वाहनों के लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा कुछ वैकल्पिक मार्ग भी घोषित किये गये हैं. इस संबंध में पुलिस-प्रशासन द्वारा आम सूचना भी प्रकाशित करायी गयी है.

बड़ी गाड़ियां रहेंगी बंद, यात्री वाहनों का वैकल्पिक रूट निर्धारित

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री के आगमन के दिन शहरी क्षेत्र नगर सहित जसीडीह, कुंडा, मोहनपुर थाना क्षेत्रों में मल्टी एक्सल व्हेकिल्स, हाइवा, ट्रक, ट्रेलर, मालवाहक वाहक वाहन का प्रवेश पूर्ण रुपेण 12 जुलाई की सुबह छह से शाम सात बजे तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. वहीं, यात्री वाहनों के लिये वैकल्पिक रूट भी निर्धारित किये गये हैं. जसीडीह की तरफ से आने वाले यात्री वाहन सत्संग रेलवे ओवरब्रिज होकर शंख मोड़, कोरियासा-कुंडा मोड़-बैजनाथपुर होकर बस स्टैंड जायेगी.

यात्री गाड़ियों का ऐसे होगा परिचालन

कार्यक्रम स्स्थल की ओर जाने वाली यात्री वाहन बैजनाथपुर से रांगा मोड़ की तरफ जायेगी. देवीपुर की तरफ से आने वाली यात्री वाहन कोरियासा-कुंडा मोड़-बैजनाथपुर होकर बस स्टैंड जायेगी. कार्यक्रम स्स्थल जाने वाली यात्री वाहन बैजनाथपुर से रांगा मोड़ तरफ जायेगी. मधुपुर, सारठ एवं सारवां तरफ से आने वाली यात्री गाड़ियां कुंडा मोड़-बैजनाथपुर होकर बस स्टैंड जायेगी. कार्यक्रम स्स्थल पर जाने वाली यात्री गाड़ियां बैजनाथपुर से रांगा मोड़ तरफ चली जायेगी. गोड्डा व दुमका तरफ से आने वाली यात्री वाहन बैजनाथपुर होकर बस स्टेंड जायेगी. कार्यक्रम स्स्थल जाने वाली गाड़ियां बैजनाथपुर से रांगा मोड़ तरफ चली जायेगी.

Also Read: PM मोदी संताल परगना को देंगे सौगात, ऑनलाइन शिलान्यास- उद्घाटन के साथ गतिमान एक्सप्रेस की करेंगे घोषणा

मुख्य शहर में वाहनों का प्रवेश रहेगा पूर्णत: प्रतिबंध

पीएम मोदी के बाबा मंदिर आने के दिन मुख्य शहर में वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. इसके लिए कुछ डायवर्सन पर बड़ी गाड़ियां का निर्धारित समय तक पड़ाव भी बनाया गया है. जसीडीह तरफ से आने वाली बड़ी गाड़ियों का पड़ाव टावाघाट, बाघमारा एवं डाबरग्राम के पास निर्धारित किया गया है. देवीपुर की तरफ से आने वाली भारी वाहनों का पड़ाव एम्स से 500 मीटर पूर्व देवीपुर की तरफ, कुंडा थाना क्षेत्र में चांदडीह के पहले मधुपुर की ओर एवं कर्णकोल चौक से 500 मीटर पहले पड़ाव निर्धारित किया गया है. मोहनपुर थाना क्षेत्र में हिंडोलाबरन एवं चोपा मोड़ में पड़ाव घोषित किया गया है. इस संबंध में मुख्यालय सह सीसीआर डीएसपी द्वारा आम सूचना प्रसारित की गयी है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें