23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी गोड्डा संसदीय क्षेत्र की 10 हजार करोड़ की योजनाओं का कर सकते हैं उद्घाटन व शिलान्यास

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पीएम मोदी से मिलकर इन चारों परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करने का आग्रह किया है. पीएम से अनुरोध करते हुए कहा है कि संथाल परगना जैसे पिछड़े इलाके में आपके नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जिस तरह से कनेक्टिविटी की परियोजनाएं दी हैं यह विकास का एक बड़ा मार्ग बनेगा.

देवघर: अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोड्डा संसदीय क्षेत्र की कुल 10 हजार करोड़ की चार परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करने देवघर या गोड्डा आ सकते हैं. हालांकि इस कार्यक्रम के वर्चुअल होने की भी संभावना है. इन परियोजनाओं में देवघर से गोड्डा को जोड़ने वाली मोहनपुर-हंसडीहा रेललाइन का उद्घाटन समेत गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन, करीब एक हजार करोड़ का देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन, एनएच 133 हसंडीहा से महागामा फोरलेन के साथ-साथ पौड़ेयाहाट, गोड्डा व महागामा बाइपास का शिलान्यास होना है.

चारों परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करने का आग्रह

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पीएम मोदी से मिलकर इन चारों परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करने का आग्रह किया है. सांसद डॉ दुबे ने पीएम से अनुरोध करते हुए कहा है कि संथाल परगना जैसे पिछड़े इलाके में आपके नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जिस तरह से कनेक्टिविटी की परियोजनाएं दी हैं यह विकास का एक बड़ा मार्ग बनेगा. देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन के साथ श्रद्धालुओं के लिए पैदल पथ एक बड़ी उपलब्धि होगी. पहली बार यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 1500 करोड़ रुपये अपने खर्चे पर गोड्डा-पीरपैंती रेललाइन बनायेगा.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन झारखंड स्टेट ओलंपियाड में सफल संथाल परगना के 13 विद्यार्थियों को रांची में करेंगे पुरस्कृत

पीएम ने दिया है आश्वासन

सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पीएम से इन सभी परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास स्वयं देवघर या गोड्डा आकर करने या फिर वर्चुअल तरीके से करने का अनुरोध किया है. सांसद ने बताया कि पीएम ने सकारात्मक आश्वासन दिया है. एक साथ इतनी परियोजनाओं की सौगात देने के लिए गोड्डा संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से पीएम को धन्यवाद भी दिया गया है.

Also Read: झारखंड: मालगाड़ी पर लदी रेल पटरी से टकराया इंजन, ट्रेनों का परिचालन बाधित, डीआरएम ने दिया जांच का आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें