21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : छठ पूजा के लिए पुलिस-प्रशासन ने कसी कमर, 12 पदाधिकारी समेत 100 से अधिक पुलिसकर्मी यातायात में तैनात

असामाजिक तत्वों व छेड़छाड़ करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. छठ घाटों सहित चिह्नित प्वाइंटों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की ड्यूटी रहेगी. सुचारु यातायात के लिये पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों की ड्यूटी 47 प्वाइंट पर लगायी गयी है.

जिले भर के सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. वहीं, यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए भी पुलिस की ड्यूटी लगायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, 19 व 20 नवंबर को अर्घ्य के दिन करीब तीन दर्जन से अधिक पदाधिकारियों व 200 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी विभिन्न छठ घाटों पर लगायी जा रही है. प्रमुख छठ घाटों पर 11 प्वाइंट चिह्नित किये गये हैं. छठ को लेकर यातायात व्यवस्था में भी कुछ बदलाव किये गये हैं. छठ को लेकर देवघर शहर के छह नो-इंट्री प्वाइंट बनाये जा रहे हैं, जहां अर्घ्य के दिन 19 नवंबर की दोपहर दो से शाम छह बजे तक और सुबह के अर्घ्य के दिन 20 नवंबर की अहले सुबह तीन बजे से सुबह करीब 8:00 बजे तक यातायात रोकी जायेगी. गश्ती दल में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व बल अर्ध्य के दौरान निरंतर गश्ती में सक्रिय रहकर विधि व्यवस्था बनाये रखेंगे. साथ ही भीड़ को नियंत्रित करेंगे. यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिये शिवगंगा, सत्संग चौक व डढ़वा नदी पर तथा संबंधित अन्य मार्गों पर 12 पदाधिकारी सहित 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी जा रही है. सुचारु यातायात के लिये पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों की ड्यूटी 47 प्वाइंट पर लगायी गयी है.


असामाजिक तत्वों पर रहेगी विशेष नजर

असामाजिक तत्वों व छेड़छाड़ करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. छठ घाटों सहित चिह्नित प्वाइंटों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की ड्यूटी रहेगी. छठ को लेकर सत्संग चौक, डाबरग्राम पावर ग्रिड के पास, डढ़वा नदी, नंदन पहाड तालाब, टावर चौक, शिवगंगा, सत्संग चौक, नौलखा, नावाडीह अजय नदी घाट, रोहिणी में पदाधिकारियों, पुलिसकर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी में लगायी जा रही है.

भारी वाहनों की नो-इंट्री रहेगी

मोहनपुर थाना क्षेत्र के चौपा मोड़, कुंडा थानांतर्गत कर्णकोल मोड़, देवीपुर थानांतर्गत चौधरीडीह मोड़, जसीडीह थानांतर्गत अंधरीगादर पिकेट व रिखिया थानांतर्गत रांगा मोड़ टॉल टैक्स के समीप भारी वाहनों की नो-इंट्री रहेगी. 19 नवंबर की शाम दो से छह बजे तक और 20 नवंबर की सुबह तीन बजे से आठ बजे तक देवघर व जसीडीह के बीच गाड़ियों की आवाजाही बंद रहेगी. निजी व सरकारी गाड़ियां भी उपरोक्त समय पर सत्संग चौक से आगे डढ़वा नदी की ओर नहीं जायेगी. श्रद्धालु पैदल ही डढ़वा नदी तक जायेंगे. आवश्यक परिस्थिति में वाहनों को सत्संग से रोहिणी की और जाने की अनुमति दी जायेगी. जसीडीह से डढ़वा नदी की ओर आने वाले वाहनों को डाबरग्राम ग्रिड स्टेशन के पास ही रोक दिया जायेगा.

Also Read: देवघर सेंट्रल जेल में भी गूंज रहे छठ के गीत, सजावार बंदी कर रहीं व्रत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें