22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prabhat Khabar Pratibha Samman: मधुपुर में प्रभात खबर सम्मान समारोह, जानें कितने मेधावी हुए सम्मानित

मधुपुर के कुंडू बंगला स्थित मदर्स इंटर नेशनल एडेकमी सभागार परिसर में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मधुपुर, करौं व मारगोमुंडा प्रखंड क्षेत्र के सीबीएसइ, आइसीएसइ व जैक बोर्ड की 10वीं-12वीं में 85 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले 225 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया

Prabhat Khabar Pratibha Samman: मधुपुर के कुंडू बंगला स्थित मदर्स इंटर नेशनल एडेकमी सभागार परिसर में रविवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह (Prabhat Khabar Pratibha Samman) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मधुपुर, करौं व मारगोमुंडा प्रखंड क्षेत्र के सीबीएसइ, आइसीएसइ व जैक बोर्ड की 10वीं और 12वीं में 85 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले 225 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव व एसडीपीओ विनोद रवानी ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मान पाकर छात्र-छात्रा काफी उत्साहित थे.

समारोह के लिए सुबह साढ़े नौ बजे से पंजीयन कराने के लिए छात्र-छात्रा विद्यालय पहुंचने लगे थे. 11 बजे तक पंजीयन होने के बाद विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों व कार्यक्रम के प्रायोजकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके बाद विद्यालय के छात्र ने गणेश वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति दी. स्थानीय संपादक कमल किशोर ने अपने भाषण में विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया. इस दौरान अतिथि गंगा नारायण सिंह व मदर्स इंटर नेशनल के निदेशक मनोज कलबलिया ने भी छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही आकाश डांस ग्रुप के छोटे-छोटे बच्चों ने दो अलग-अलग गानों पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति की. मंच संचालन प्रमुख संवाददाता संजीत मंडल ने किया. मौके पर एकेडमी के मैनेजिंग ट्रस्टी सुषमा अग्रवाल, प्रभात खबर के विज्ञापन प्रबंधक गोरखनाथ सिंह, विनित कुमार, रोहन कुमार आदि थे.

प्रतिस्पर्धा के इस दौर में कड़ी मेहनत आवश्यक : एसडीओ

अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान में उपस्थित सभी मेधावी बच्चों को अच्छे अंक लाने के लिये बधाई दी. उन्होंने कहा कि आप के साथ-साथ आप सभी के विद्यालय के शिक्षकों का भी महत्वपूर्ण योगदान आपकी सफलता में है. बच्चों की प्रतिभा को नई ऊंचाई देने के लिये उन्होंने प्रभात खबर के परिवार की भी सराहना की. उन्होंने बच्चों को उनके भविष्य को लेकर कई सुझाव दिये. कहा कि आप सभी में जलन की भावना कभी नहीं होनी चाहिए. आज के समय में प्रतिस्पर्धा काफी अधिक हो गयी है. इसलिए आप सभी को अधिक से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है. आप सभी को अपने भविष्य का प्लान अभी से शुरू कर देना चाहिए. ऑनलाइन शिक्षा के आ जाने से अब तो पढ़ाई में भी काफी सहूलियत होती है. अपनी क्षमता के अनुसार ही अपने भविष्य का चयन करिये. अपने आस पड़ोस व शिक्षकों से मार्ग दर्शन लेते रहिये. कॉलेज का समय आप सभी के लिये काफी महत्वपूर्ण है. यही आपको सही कैरियर के निर्माण करता है.

नंबर के साथ बच्चों में आचरण व संस्कार भी जरूरी: एसडीपीओ

एसडीपीओ विनोद रवानी ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी. कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं. उन्होंने शायराना अंदाज में उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हम तो दरिया हैं, हमको अपना हुनर मालूम है…, हम जहां पर जायेंगे रास्ता खुद ब खुद बन जाता है. उन्होंने कहा प्रभात खबर ने जिस प्रकार छोटे से शहर में बच्चों के हौसले को बुलंदियों पर पहुंचाने का काम किया, इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं. मेधा व सम्मान समारोह से न सिर्फ बच्चे बल्कि उनके अभिभावक का भी हौसला बढ़ता है. वो भी बच्चों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर आगे बढ़ने में सहयोग करते हैं. उन्होंने बच्चों को बताया कि आप सभी को अपने शिक्षकों का भी सम्मान करना चाहिए. जिन्होंने आपको इस मुकाम तक पहुंचाया. सिर्फ नंबर लाने से कुछ नही होगा, बल्कि आचरण व संस्कार का भी उतना ही महत्वपूर्ण स्थान आप सभी के जीवन में होता है.

उत्साहित छात्रों ने कहा

सुमित कुमार ने कहा कि इस तरह का आयोजन कर प्रभात खबर ने हमेशा से छात्रों को प्रोत्साहित करने का काम किया है. आज का दिन जीवन के कुछ अनमोल पल का जैसा है. सम्मान प्राप्त होने से शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए रोशनी नजर आयी है. वहीं रिया अग्रवाल ने कहा कि प्रभात खबर ने छात्रों को प्रोत्साहित करने की जो पहल की है, वह काफी सराहनीय है. अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने और विद्यालय सहित परिवार का नाम रोशन करने का अवसर मिलेगा. संध्या शर्मा ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. इस सम्मान से अभिभावकों व शिक्षकों को गौरव की अनुभूति होगी. आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी.

आप सभी देश के भविष्य निर्माता हैं : गंगा नारायण सिंह

समाजसेवी व भाजपा नेता गंगा नारायण ने मेघावी बच्चों को इस सफलता पर सभी को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. उन्होंने बच्चों से कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अपने आचरण और अभिभावकों व शिक्षकों का सम्मान हमेशा करे. कहा कि आप सभी आने वाले भविष्य के निर्माता हैं. जिस प्रकार आपने कड़ी मेहनत की है, उसको हमेशा अपने जीवन में याद रखना. यही आपकी प्रेरणा का स्रोत बनेगा. आप सभी जिस स्थिति में पहुंचे है. वहां सही व गलत का चयन करना काफी महत्वपूर्ण होता है.अपने रुचि के हिसाब से ही अपने कैरियर के चयन करें.

इच्छाशक्ति और मेहनत को बरकरार रखें : मनोज

मदर्स इंटरनेशनल अकादमी के निदेशक मनोज कुमार कलबलिया ने प्रतिभा सम्मान में कहा कि आप सभी छात्र छात्राओं ने अपनी मेहनत से उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है. इस कारण आप सभी को सम्मानित किया जा रहा है. इसी प्रकार अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत को आगे भी कायम रखें, ताकि अपना सफलतम मुकाम हासिल कर सके और देश की सेवा कर सकें. आप सभी आगे के जीवन में भटकाव नहीं आने दें. उन्होंने कहा कि सफलता पाने के लिए कोई शाॅर्ट कट रास्ता नहीं है. कुछ वर्षों की कड़ी मेहनत से आपकी पूरी जिंदगी संवर सकती है. छात्र-छात्रा जो भी दिशा चुनें उसमें लगन और पूरी ईमानदारी के साथ आगे बढ़ें, क्योंकि आप अपनी मेहनत से अपनी जिंदगी का लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं.

गोल संस्था प्रतिभावान छात्रों को मदद करती है : संजय आनंद

गोल संस्था के सेंटर डायरेक्टर संजय आनंद ने कहा कि उनकी संस्था प्रतिभावान छात्रों को हरसंभव मदद करती है. उनके लिए काफी सुविधाएं है. सभी विषयों के योग्य शिक्षक हैं. जिनके मार्गदर्शन में हर वर्ष बड़ी संख्या में छात्र सफल हो रहे हैं. कहा छात्रवृत्ति की सुविधा दी जाती है. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बच्चों को काफी मार्गदर्शन मिल रहा है. छात्रों से कहा कि इंस्टीट्यूट ने अपने 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं. कोचिंग ने अबतक भारत के विभिन्न कोने में 16 हजार चिकित्सक दिये हैं. गोल कोचिंग से पढ़े छात्र डॉक्टर बनकर देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवा दे रहे हैं. पटना के बिहटा में गोल कोचिंग ने एक गांव को गोद लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें