13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मई को आ रहीं देवघर, एयरपोर्ट से बाबा मंदिर व सर्किट हाउस तक होंगे कड़े प्रबंध

देवघर डीसी ने कहा कि जहां जरूरत हो बैरिकेडिंग की जाये. ड्रॉपगेट बैरियर जहां-जहां जरूरत हो, लगाये जायें. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में डिप्लॉयमेंट हो. इसके अलावा बाबा मंदिर, सर्किट हाउस और ड्यूटी पर तैनात पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को परिचय पत्र समय पर मिल जाये.

देवघर, संजीत मंडल. 24 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के देवघर आगमन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहें और ट्रैफिक व्यवस्था व साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कर लें, ताकि किसी भी प्रकार के व्यवधान की गुंजाइश न रहे. ये निर्देश डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने शुक्रवार को अधिकारियों को दिया. उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों से कहा कि एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर, सर्किट हाउस और तमाम रूट, जिधर से महामहिम का काफिला गुजरेगा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जायें.

देवघर डीसी ने कहा कि जहां जरूरत हो बैरिकेडिंग की जाये. ड्रॉपगेट बैरियर जहां-जहां जरूरत हो, लगाये जायें. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में डिप्लॉयमेंट हो. इसके अलावा बाबा मंदिर, सर्किट हाउस और ड्यूटी पर तैनात पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को परिचय पत्र समय पर मिल जाये. वाहन पास सीमित संख्या में जारी किये जायें, जो जरूरी हो. एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर, सर्किट हाउस तक पूरे शहर की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ कर लें. सभी काम समय पर पूरा कर लें. डीसी ने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन के सारे कार्याों को प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए पूरा करें ताकि देवों की नगरी देवघर से एक अच्छी अनुभूति लेकर राष्ट्रपति वापस जायें.

Also Read: झारखंड में कोरोना के बाद आई CBI व ED महामारी, शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के बाद बोले सीएम हेमंत सोरेन

बैठक में एसपी सुभाष चंद्र जाट, नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल, एसी चंद्र भूषण सिंह, एसडीओ देवघर सह मंदिर प्रभारी दीपांकर चौधरी, प्रशिक्षु आइएएस अनिमेष रंजन, एनडीसी परमेश्वर मुंडा, डीपीआरओ रवि कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी , कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Also Read: नयी दिल्ली: केंद्रीय कृषि सचिव से मिले कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, सूखा राहत के लिए मांगे 9682 करोड़ रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें