19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में एसएसपी, सिटी एसपी व ग्रामीण एसपी का पद के लिए सीएम हेमंत के पास भेजा गया प्रस्ताव

राज्य में वर्तमान में तीन जिलों रांची, जमशेदपुर और धनबाद में एसएसपी, सिटी एसपी व ग्रामीण एसपी का पद है. देवघर राज्य का चौथा जिला होगा, जहां ये पद रहेंगे. बता दें कि इस मामले में पुलिस मुख्यालय ने पूर्व में गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा था. लेकिन कुछ बिंदुओं पर गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय से जवाब मांगा था. जवाब मिलने के बाद गृह विभाग ने प्रस्ताव विभागीय मंत्री सह मुख्यमंत्री को भेजा है. पुलिस मुख्यालय ने बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर, देवघर में एम्स, एयरपोर्ट, ओएनजीसी, रेलवे सहित अन्य चीजों के विस्तार और आबादी के अनुरूप एसएसपी, सिटी एसपी व ग्रामीण एसपी का पद सृजित करने की जरूरत बतायी थी.

Jharkhand Deoghar News देवघर : देवघर में एसएसपी, सिटी एसपी व ग्रामीण एसपी का पद सृजित करने संबंधी प्रस्ताव गृह विभाग ने विभागीय मंत्री सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास भेज दी गयी है. उनका अनुमोदन प्राप्त होने के बाद फाइल वित्त विभाग को भेजी जायेगी. क्योंकि नये पद सृजित किये जाने के बाद तीन अधिकारियों का अलग-अलग आफिस, उनके स्टाफ, आवास सहित अन्य चीजों पर होने वाले खर्च के पर वित्त विभाग मंजूरी देगा. इसके बाद फिर सरकार के स्तर पर आगे की कार्रवाई होगी.

राज्य में वर्तमान में तीन जिलों रांची, जमशेदपुर और धनबाद में एसएसपी, सिटी एसपी व ग्रामीण एसपी का पद है. देवघर राज्य का चौथा जिला होगा, जहां ये पद रहेंगे. बता दें कि इस मामले में पुलिस मुख्यालय ने पूर्व में गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा था. लेकिन कुछ बिंदुओं पर गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय से जवाब मांगा था. जवाब मिलने के बाद गृह विभाग ने प्रस्ताव विभागीय मंत्री सह मुख्यमंत्री को भेजा है. पुलिस मुख्यालय ने बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर, देवघर में एम्स, एयरपोर्ट, ओएनजीसी, रेलवे सहित अन्य चीजों के विस्तार और आबादी के अनुरूप एसएसपी, सिटी एसपी व ग्रामीण एसपी का पद सृजित करने की जरूरत बतायी थी.

सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी के जिम्मे आनेवाले थाने

देवघर जिले में पद सृजित हो जाने के बाद सिटी एसपी के अधीन सोनारायठारी थाना, बाबा मंदिर, साइबर थाना, रिखिया थाना, बैजनाथधाम आरक्षी चौकी, यातायात थाना, एसटी-एससी कुंडा थाना, नगर थाना, महिला नगर थाना, जसीडीह थाना, मोहनपुर थाना, सारवां थाना और देवीपुर थाना होंगे, जबकि ग्रामीण एसपी के अधीन मधुपुर थाना, महिला थाना मधुपुर, मार्गोमुंडा थाना, करौं थाना, बुढेई थाना, पथरोल, पलाजोरी, खागा, सारठ, चितरा थाना, पथरअड्डा ओपी और अंधरीगादर पिकेट होंगे. जबकि एसएसपी पूरे जिले की देखरेख करेंगे. यानी सिटी एसपी व ग्रामीण एसपी अपने एसएसपी को रिपोर्ट करेंगे.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें