29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: सारठ के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह सड़क हादसे में घायल, दुर्गापुर में चल रहा इलाज, खतरे से हैं बाहर

देवघर: सारठ के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह गुरुवार की रात दुर्घटनाग्रस्त हो गए. उन्हें हेल्थ वर्ल्ड दुर्गापुर में आईसीयू में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सारठ से देर रात देवघर के मधुपुर लौटने क्रम में ये हादसा हुआ है.

सारठ (देवघर), मिथिलेश सिन्हा: सारठ के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह की कार गुरुवार की रात दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में वे घायल हो गए. उन्हें हेल्थ वर्ल्ड दुर्गापुर में आईसीयू में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सारठ से देर रात देवघर के मधुपुर लौटने क्रम में ये हादसा हुआ है. डॉक्टरों के मुताबिक वे खतरे से बाहर हैं. दुर्गापुर में उनका इलाज चल रहा है.

ड्राइवर को आयी थी झपकी

सारठ के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए. घटना को लेकर बताया गया कि गुरुवार की देर रात 11:45 बजे क्षेत्र का भ्रमण कर सारठ से मधुपुर निजी वाहन से लौट रहे थे. इसी दौरान मधुपुर के कोर्ट मोड़ पास उनके वाहन के ड्राइवर गुलाब कुमार को झपकी आ जाने से उसने गाड़ी पर संतुलन खो दिया और सड़क किनारे खड़ी एक वाहन में टक्कर मार दी. वाहन टकराने के बाद पूर्व विधायक चुन्ना सिंह मौके पर बेहोश हो गये. इस बीच किसी ने पूर्व विधायक के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना क्षेत्र के लोगों को दी. वहीं दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक के पुत्र राहुल कुमार सिंह, निजी सहायक अवधेश सिंह समेत कई पारिवारिक सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल उन्हें मधुपुर स्थित हिना अस्पताल ले गये, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक जांच कर उन्हें दुर्गापुर ले जाने की सलाह दी.

Also Read: झारखंड: ACB ने 20 हजार घूस लेते DSE ऑफिस के कर्मी को किया गिरफ्तार, पेंशन स्वीकृति को लेकर मांग रहा था रिश्वत

खतरे से बाहर हैं चुन्ना सिंह

परिजनों ने रात में ही पूर्व विधायक को दुर्गापुर हेल्थ वर्ल्ड में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने आईसीयू में उन्हें भर्ती किया. चिकित्सकों ने पूर्व विधायक की सिटी स्कैन, एक्स-रे व अन्य जांच करायी. जांच रिपोर्ट के बाद डॉक्टर ने उन्होंने खतरे से बाहर बताया है. फिलहाल सब कुछ सामान्य बताया जा रहा है. इधर, पूर्व विधायक चुन्ना सिंह के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर क्षेत्र में फैलने के बाद उनके समर्थक लगातार फोन कर उनके परिजनों से कुशल क्षेम लेते रहे. वहीं ग्रामीणों ने उनकी कुशलता की कामना की है. दुर्घटना में पूर्व विधायक का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. पूर्व विधायक का दुर्गापुर में ही इलाज चल रहा है. हॉस्पिटल से अपने परिजनों के जरिये क्षेत्र के लोगों को भेजे संदेश में पूर्व विधायक ने समर्थकों के अपार प्रेम और उनकी चिंता करने पर आभार जताया है. उन्होंने कहा कि ऊपरवाले की कृपा से वे ठीक हैं.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी-2023 के इवेंट मैस्कॉर्ट जूही व ट्रॉफी का किया अनावरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें