Jharkhand Crime News: देवघर नगर थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा के झौंसागढ़ी शाखा में बुधवार को लूटपाट के इरादे से पहुंचे अपराधियों की कोशिश उस समय विफल हो गयी, जब अपराधियों के पिस्टल से गोली ही नहीं चली. बताया गया कि नकाबपोश अपराधियों ने बैंक शाखा परिसर के अंदर जब पिस्टल से फायर करने का प्रयास किया, तो फायर ही नहीं हुआ. इसके बाद तीनों अपराधी बैंक परिसर से फरार हो गया.
क्या है मामला
इस मामले को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक की ओर से नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत की गयी है. आवेदन में जिक्र किया गया कि है कि बुधवार को तीन नकाबपोश अपराधी बाइक से बैंक की शाखा के सामने पहुंचा. उनमें से दो भीतर घुस गया, जबकि एक दरवाजे के पास ही खड़ा रहा. शाखा में घुसने वाले दो में से एक अपराधी ने पानी पीने का बहाना करते हुए काउंटर के पास आ पहुंचा और उसने पहले एक थैला कुर्सी पर रखा और उसमें से कुछ सामान निकाला. उस समान से कैश काउंटर के पास हवा में दो दफा फायर करने का प्रयास किया, जो हुआ ही नहीं. दूसरे अपराधी ने भी काउंटर के विपरीत दिशा में मुख्य गेट के समीप खड़े होकर फायरिंग करने का प्रयास किया, लेकिन फायर नहीं हुई. दोनों ही प्रयास में अपराधियों के विफल होने और लूट की सारी कोशिशें नाकाम होने के बाद दोनों अपराधी शाखा से झटपट निकले एवं तीसरे अपराधी के साथ बाइक पर सवार होकर सभी बैजनाथपुर की दिशा में फरार हो गये.
सीसीटीवी फुटेज में हुई वारदात कैद
हालांकि, पूरी घटना बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. घटना की जानकारी मिलते है एसडीपीओ पवन कुमार, नगर थाना प्रभारी कुमार अभिषेक सदल-बल शाखा में पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज को देखते हुए उसके आधार पर अपराधियों की पहचान करने के प्रयास में जुट गये.
सीसीटीवी को दुरुस्त करने का निर्देश
इस संबंध में बीओबी झौंसागढ़ी शाखा के सीनियर ब्रांच मैनेजर मुकुल गणेश ने कहा कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, बैंक शाखा में सीसीटीवी को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया.