Sawan 2020 : देवघर (दिनकर ज्योति) : गुरुवार संक्रांति के साथ बांग्ला सावन शुरू हो गया. इस अवसर पर सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा ने बाबा बैद्यनाथ की परंपरागत तरीके से पूजा की. श्रावण मास कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि गुरुवार संक्रांति को सुबह करीब 4:30 बजे बाबा मंदिर का पट खुला. सबसे पहले बाबा की दैनिक पूजा करने के लिए सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा एवं मंदिर कर्मी रमेश मिश्र के साथ मंदिर गर्भ गृह प्रवेश किये. विधि विधान से बाबा पर काचा जल चढ़ाने के बाद सरकारी पूजा की गयी.
इससे पहले रात्रि कालीन शृंगार पूजा की पूजा सामग्रियों को हटाया गया. द्वादश ज्योतिर्लिंग को मखमल कपड़ा से साफ किया गया. इसके बाद सरदार पंडा ने मंत्रोचार के बीच एक लोटा काचा जल बाबा को अर्पित किये. इसके बाद बाबा का काचा पूजा शुरू हो गयी. इसमें तीर्थ पुरोहितों ने बाबा पर काचा जल चढ़ाया. यह लगभग आधे घंटे तक चला.
इसके बाद सरकारी पूजा शुरू हुई. यह लगभग आधे घंटे तक चला. इसमें बाबा मंदिर के महंत श्री श्री गुलाब नंद ओझा ने बाबा बैद्यनाथ की षोडशोपचार विधि से पूजा की. बाबा पर मंत्रोचार के बीच फूल, विल्व पत्र, इत्र, चंदन, मधु, घी, दूध, शक्कर, धोती, साड़ी, जनेऊ चढ़ाये. इसके बाद सभी तीर्थ पुरोहितों के लिए बाबा मंदिर का पट खोल दिया गया. पूजा के बाद सुबह 6:30 बजे मंदिर का पट बंद कर दिया गया. लॉकडाउन के कारण बाबा मंदिर में बाहरी भक्तों के प्रवेश पर रोक है. इससे पूरा बाबा मंदिर परिसर खाली रहा.
गत वर्ष बांग्ला सावन के दिन बाबा मंदिर परिसर बंगाल, असम, मणिपुर, ओड़िशा, भूटान, नेपाल आदि देश- विदेश के भक्तों से पटा हुआ था. बोल बम के जयकारों से मंदिर सहित आसपास का क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था. पुलिस बल भक्तों को मंदिर प्रवेश कराने के लिए लगे हुए थे, जबकि इस बार ठीक विपरीत भक्तों को रोकने के लिए जगह-जगह पुलिस बल लगी हुई है.
बाबा मंदिर की ओर आने वाले सभी मार्गों पर नजर रखने के लिए पुलिस चेक पोस्ट बना दी गयी है. सभी जगह पुलिस बल को तैनात कर दी गयी है. मंदिर के आसपास की सड़कों पर आने- जाने वाली 3 और 4 पहिए गाड़ियों पर नजर रखी जा रही है. इधर आते ही हर गाड़ी चालकों से परमिट मांगी जा रही है.
बांग्ला सावन के दिन गेरुआ वस्त्र धारियों से पटा रहने वाला शिवगंगा इस बार वीरान दिख रहा है. इस बार जिला प्रशासन की ओर से बाबा की सुबह की पूजा एवं शाम के शृंगार पूजा का ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गयी है. सुबह 4:45 बाबा की सुबह की पूजा दिखायी जा रही है, जबकि शाम 7:30 बजे बाबा की शृंगार पूजा दिखायी जाती है. इसे भक्तों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है. ऑनलाइन बाबा की पूजा हजारों की संख्या में शिवभक्त देख रहे हैं. अपनी उपस्थिति के लिए लाइक, कमेंट एवं शेयर भी कर रहे हैं.
Posted By : Samir ranjan.