25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan 2021 : पहले सावन आते ही स्वागत को तैयार रहता था देवघर, अब बॉर्डर से ही वापस भेजे जा रहे हैं श्रद्धालु

Sawan 2021 (देवघर) : बाबा भोलेनाथ की आराधना का महीना श्रावण मास रविवार (25 जुलाई, 2021) से शुरू हो गया. इस पावन महीने में देवघर में लगने वाले श्रावणी मेला पर इस साल भी कोरोना महामारी ने ब्रेक लगा दी है. महामारी की वजह से पिछले दो साल में बाबाधाम में श्रावणी मेला का आयोजन नहीं हो रहा है.

Sawan 2021 (देवघर) : बाबा भोलेनाथ की आराधना का महीना श्रावण मास रविवार (25 जुलाई, 2021) से शुरू हो गया. इस पावन महीने में देवघर में लगने वाले श्रावणी मेला पर इस साल भी कोरोना महामारी ने ब्रेक लगा दी है. महामारी की वजह से पिछले दो साल में बाबाधाम में श्रावणी मेला का आयोजन नहीं हो रहा है.

सावन महीना शुरू होने से दो महीने पहले से ही जिस देवघर में प्रशासनिक हलचल तेज हो जाती थी, कांवरियों के स्वागत को तैयार रहने वाला यह शहर अब सामान्य हो गया है. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगने के बाद अब प्रशासन कांवरिया पथ पर बैरिकेडिंग और पुलिस के सहारे श्रद्धालुओं को रोकने में लगा है.

किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि कोरोना ना केवल बाबा के भक्तों को उनसे दूर करेगा, बल्कि इसी श्रावणी मेला पर आश्रित देवनगरी की सालभर की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो जायेगी. कांवरिया पथ पर बॉर्डर सील कर दिये गये हैं. आम दिनों की तरह देवघर की दैनिक गतिविधि चलती दिखायी देगी. कांवरियों के बोल बम की गूंज इस साल भी दिखाई नहीं देगी और ना ही देवघर केसरिया रंग से पटा दिखेगा.

Also Read: Shravani Mela 2021 : देवघर के बाबा मंदिर के आसपास और रूटलाइन में 24 घंटे एक्टिव मोड में रहेगा उड़नदस्ता दल
दो साल पहले लगती थी कतार, अब सन्नाटा

श्रावणी मेले में कांवरियों के पदार्पण के साथ ही देवघर में भक्ति और सेवा की वह मनोरम तस्वीर इस साल भी नहीं दिखेगी. सैकड़ों किलोमीटर चलकर पूरे एक महीने तक बाबाधाम आने के बाद जलार्पण के लिए कुमैठा तक हजारों-लाखों कांवरियों के 10-15 घंटे कतार में रहकर आस्था और धैर्य का वह दृश्य भी नहीं दिखाई देगा, जिसमें लोगों के अपने-अपने घर से निकल कर सेवा की भावना देवघर को एक पहचान देती थी.

लेकिन, कोरोना संक्रमण के कारण मेला नहीं लगने की वजह से रूटलाइन में वीरानी छायी हुई है. रूटलाइन में भी सन्नाटा पसरा हुआ है. देवघर के बॉर्डर एरिया में श्रद्धालुओं को रोकने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात हैं.

कांवरिया पथ पड़ा वीरान

पहले श्रावणी मेले के दौरान स्थानीय से लेकर बाहर से आये करीब 50 हजार से अधिक छोटे-बड़े दुकानों की वजह से शिवनगरी की रौनक देखने लायक होती थी. लेकिन, अब इन जगहों पर वीरानी छायी हुई है. दुकानें लगनी वाली जगहों पर अब झाड़ियां उग आयी है. वहीं, जो कांवरिया पथ दो साल पहले शिवभक्तों से गुलजार रहता था, वह आज कीचड़मय और वीरान हो चुका है.

Also Read: कोरोना काल में इस सावन घर से ही करें शिव की आराधना, बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर है रोक

दिन-रात कांवर की रुनझुन से कानों में मधुर मिठास डालने वाले पूरे रास्ते में अब सन्नाटा पसरा हुआ है. हालांकि, कांवरिया पथ से होकर एक-दो दांडी बम आते दिखे, मगर वह भी मंदिर बंद रहने और रास्ते से लौटाये जाने की आशंका को लेकर सशंकित दिखे.

बाबा मंदिर के आसपास प्रतिनियुक्त किये गये मजिस्ट्रेट और पुलिस बल

सावन महीने में श्रद्धालुओं के बाबा मंदिर में प्रवेश पर रोक लगाने के लिए जगह-जगह मजिस्ट्रेट और पुलिस बल मौजूद हैं. बाबा मंदिर के सभी मुख्य दरवाजे से 5 मीटर पहले की बैरिकेडिंग कर दी गयी है. मातृ मंदिर और अासपास श्रद्धालुओं की गाड़ी को देखते ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया और वापस भेजा.

शिव

पिछले साल भी कोराेना की वजह से श्रावणी मेला का आयोजन नहीं हुआ था. मगर, सुबह से शाम तक बजने वाला शिवधुन देवघर के लोगों में ऊर्जा का संचार करता था, लेकिन इस साल शिवधुन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

Also Read: Shravani Mela 2021 : कोरोना ने फिर बिगाड़ा श्रावणी मेला का उमंग, शिवगंगा व आसपास श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक
जानकारी प्राप्त कर शिवधुन बजाने की होगी व्यवस्था : डीसी

इस संबंध में देवघर डीसी सह बाबा मंदिर प्रशासक मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि पिछले साल शिवधुन बजाने की व्यवस्था की जानकारी नहीं है. अगर शिवधुन बजता था, तो इस बार भी बाबा नगरी को इस पवित्र माह में शिवमय बनाने के लिए शिवधुन की व्यवस्था होगी. पहल इसकी जानकारी प्राप्त करते हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें