13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan 2022: सावन की अंतिम सोमवारी को बाबाधाम में तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

सावन माह के अंतिम सोमवार (8 अगस्त, 2022) को बाबाधाम में जलाभिषेक करने तीन लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे. इस दौरान बाबाधाम परिसर में तिल रखने मात्र की जगह नहीं थी. रविवार की रात से कांवरियां लाइन में लगे थे. साेमवार की सुबह पट खुलते ही जलार्पण करने कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Sawan 2022: श्रावणी मेला की अंतिम सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करने के लिए कांवरियों का आगमन लगातार होता रहा. वहीं, पूर्व निर्धारित रूटलाइन से श्रद्धालुओं को सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कराया जा रहा था. पट खुलने के पूर्व कांवरियों की कतार नंदन पहाड़ सर्किल के पार पहुंच गया था. चुस्त व्यवस्था के तहत रात 10.30 बजे तक कुल 297,605 कांवरियों ने बाबा का जलार्पण किया. इनमें से मुख्य अरघा के माध्यम से जलार्पण करने वाले भक्तों की संख्या 199,753 रही, जबकि बाह्य अर्घा के द्वारा 97,852 कांवरियों ने जलार्पण किया. वहीं, पांच हजार से अधिक कांवरियों ने शीघ्र दर्शनम पास लेकर जलार्पण किया.

सरदार पंडा ने किया जलार्पण

अंतिम सोमवारी पर बाबा मंदिर का पट खुलने के बाद पारंपरिक पूजा संपन्न कर सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा ने बाबा भोले नाथ की सरदारी पूजा संपन्न की. सुबह चार बजे से आम कांवरियों के लिए पट खोला गया. पट खुलते ही कतार के अंतिम टेल प्वांइट नंदन पहाड़ सर्कल तक बोलबम की जयकार गूंज उठी. कांवरियों को सुलभ जलार्पण कराने के लिए डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसपी सुभाष चंद्र जाट एवं एसडीओ अभिजीत सिन्हा मंदिर में देर तक डटे रहे. बीच बीच में रूट लाइन का दौरा करने के बाद डीएसी एवं एसडीओ ने मंदिर कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के माध्यम से जरूरत के अनुसार वायरलेस सेट के माध्यम से दिशा निर्देश देते दिखे.

Also Read: Sawan 2022: शिवालयों में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, बोल बम के जयघोष से शिवमय हुआ इलाका, देखें Pics

भीड़ में कमी आते ही शीघ्र दर्शनम व्यवस्था शुरू

दिन के दस बजे से तीन किमी दूर बीएड कॉलेज तक कतार सिमटते ही डीसी ने भक्तों की सुविधा के लिए शीघ्र दर्शनम पास जारी करने का आदेश जारी कर दिया. कूपन की व्यवस्था शुरू होते ही भक्तों को काफी राहत मिली. पट बंद होने तक कूपन जारी करने की व्यवस्था भी जारी रही. आम दिनों में कूपन कांउटर दिन के आठ बजे से शाम छह बजे तक संचालित किया जाता है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें