19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव बारात: देवघर के बाबाधाम में उतरेगा शिवलोक, मानव-दैत्य, पंचनी चुड़ैल व जी-20 समिट की निकलेंगी झांकियां

शिवरात्रि महोत्सव समिति के अध्यक्ष अभिषेक आनंद झा ने कहा कि जिला प्रशासन को बारात रूट के विस्तार को लेकर बारीकी से जानकारी दी है. बारात देखने काफी भीड़ जुटती है और विस्तारित रूट रहेगा तो भीड़ भी एक जगह जमा नहीं होगी और भगदड़ की स्थिति नहीं बनेगी.

देवघर : कोरोना के बाद बाबाधाम में शिव बारात निकालने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस बार भी बाबाधाम में शिवलोक को उतारने की तैयारी चल रही है. इस बार बारात का मुख्य आकर्षण होगा मानव-दैत्य और पंचनी चुड़ैल. साथ ही जी-20 समिट से संबंधित झांकी होगी. यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में शिवरात्रि महोत्सव समिति के अध्यक्ष अभिषेक आनंद झा ने दी. उन्होंने कहा कि पूरे शहर को और बारात रूट को चंदन नगर के आकर्षक विद्युत सज्जा करके दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. बाबा भोले की बारात में आने वाले एक-एक भक्त ही कार्यक्रम के सुरक्षा कवच हैं. शहरवासियों, पुलिस व प्रशासन की सहायता से शिव बारात का सफल आयोजन होगा. समिति की ओर से करीब एक हजार से अधिक वॉलेंटियर की तैनाती होगी. तीन साल के बाद शिव बारात निकाली जा रही है. इसलिए बाबाधाम में भारी भीड़ होने की संभावना है. पूर्व अध्यक्ष राजनारायण खवाड़े का मार्गदर्शन मिल रहा है. जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि 18 फरवरी को ड्राई डे घोषित किया जाये, ताकि शराब की दुकानें बंद रहें.

भीड़ नियंत्रण के लिए बारात रूट का किया विस्तार

शिवरात्रि महोत्सव समिति के अध्यक्ष अभिषेक आनंद झा ने कहा कि जिला प्रशासन को बारात रूट के विस्तार को लेकर बारीकी से जानकारी दी है. बारात देखने काफी भीड़ जुटती है और विस्तारित रूट रहेगा तो भीड़ भी एक जगह जमा नहीं होगी और भगदड़ की स्थिति नहीं बनेगी. दूसरी ओर प्रशासन ने पुराने रूट पर बारात निकालने की बात कही है. अभी तक उनकी ओर से रूट मैप नहीं आया है. इसलिए हमारी तैयारी विस्तारित रूट की ही है.

Also Read: झारखंड: दुमका में खुला डाकघर निर्यात केंद्र, कारोबारी ने ऑस्ट्रेलिया भेजी कुलथी दाल, इस बीमारी में है रामबाण

समय-सीमा के अंदर ही बाबा मंदिर पहुंचेगी बारात

श्री झा ने कहा कि जो समय निर्धारित रहेगा, उसी के अंदर शिव बारात को बाबा मंदिर तक पहुंचाना चुनौती होगी. समिति इस दिशा में एक्सरसाइज कर रही है. समय सीमा के अंदर बारात को मंदिर तक पहुंचाया जायेगा. मौके पर झांकियों से संबंधित विस्तृत जानकारी अभयानंद झा तथा जिला प्रशासन के साथ समन्वय संबंधी जानकारी मुकेश पाठक ने दी. मौके पर बॉबी जजवाड़े, कुणाल राय, अमरनाथ पाठक सहित समिति के कई लोग मौजूद थे

Also Read: कोमालिका बारी : तीरंदाज बिटिया के लिए गरीब पिता ने बेच दिया था घर, अब ऐसे देश की शान बढ़ा रही गोल्डन गर्ल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें