Shravani Mela 2023: राजकीय श्रावणी मेला-2023 में कांवरियों/श्रद्धालुओं के आतिथ्य को बाबाधाम तैयार है. जिला प्रशासन ने कांवरिया पथ से संपूर्ण मेला क्षेत्र और बाबा मंदिर में सुगम जलार्पण की सारी तैयारी पूरी कर ली है. मेले का उदघाटन तीन जुलाई, 2023 को सुबह 9.30 बजे झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख करेंगे. इस अवसर पर पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन, सांसद डॉ निशिकांत दुबे, सांसद सुनील सोरेन, विधायक नारायण दास व रणधीर कुमार सिंह के मौजूद रहने की संभावना है. देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसपी सुभाष चंद्र जाट सहित उनकी पूरी टीम मेले की तैयारी को लेकर एक-एक चीजों को बारीकी से देख रहे हैं और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा और सुरक्षा देने को तत्पर हैं. इस बार मलमास के कारण दो चरणों में श्रावणी मेले का संचालन होना है, बीच में एक महीना मलमास है. इसलिए संपूर्ण व्यवस्था दो माह के लिए होगी. इस बार चार से 17 जुलाई और 17 अगस्त से 31 अगस्त तक संचालित होगा. मलमास 18 जुलाई से छह अगस्त तक रहेगा.
सुरक्षा के कड़े प्रबंध, सूचना तंत्र किया गया मजबूत
कांवर यात्रा के दौरान कांवरिया पथ दुम्मा का प्रवेश द्वार सजधज कर तैयार है. वहीं, उदघाटन को लेकर मंच तैयार है. श्रावणी मेले में देवघर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. पूरे मेला क्षेत्र में 21 अस्थायी व 11 ट्रैफिक ओपी बनाये गये हैं. इंटीग्रेटेड मेला कंट्रोल रूम में पहली बार काॅमन एनाउंसमेंट सिस्टम लगाया गया है. पहली बार टू वे ऑडियो कैमरा सिस्टम लगाया जा रहा है. कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी जब कोई काॅमन सूचना देना चाहेंगे, तो वह कंट्रोल रूम से संभव होगा. पूरे मेला क्षेत्र में कड़ी-सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. 726 पुलिस पदाधिकारी सहित मेला में 8700 पुलिस कर्मी तैनात किये गये हैं.
रैफ, एनडीआरएफ और क्यूआरटी की भी तैनाती
मेले में सुरक्षा के खयाल से एनडीआरएफ और क्विक रेस्पांस टीम(क्यूआरटी) की तैनाती की गयी है. इसके अलावा क्यू मैनेजमेंट और भीड़ नियंत्रण के लिए रैफ के जवानों को भी तैनात किया जायेगा.
स्पर्श पूजा मंगलवार से बंद, सावन में अरघा से होगा जलार्पण
श्रावणी मेले के दौरान अरघा से जलार्पण की व्यवस्था रहेगी. स्पर्श पूजा बंद रहेगी. साथ ही वीआइपी पूजा भी बंद रहेगी. बीमार, बुजुर्ग व भीड़ में बचने वाले भक्तों के लिए बाह्य जलार्पण की भी व्यवस्था रहेगी. वहीं शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था रविवार और सोमवार को छोड़ अन्य दिनों में चालू रहेगी.