18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला 2023: बाबाधाम आनेवाले श्रद्धालु जान लें ये सुरक्षा व विधि व्यवस्थाएं, नहीं होगी परेशानी

विश्व प्रसिद्ध, झारखंड का राजकीय श्रावणी मेला शुरू हो गया है. इसके साथ ही मेले के दौरान दो माह तक बाबा मंदिर में सारी व्यवस्थाएं बदल गयी हैं. बाबाधाम आनेवाले श्रद्धालुओं को ये सारी व्यवस्थाएं जान लेनी चाहिए.

Shravani Mela 2023: विश्व प्रसिद्ध, झारखंड का राजकीय श्रावणी मेला शुरू हो गया है. इसके साथ ही मेले के दौरान दो माह तक बाबा मंदिर में सारी व्यवस्थाएं बदल गयी हैं. कांवरियों को सुलभ जलार्पण कराने के उद्देश्य से बाबा मंदिर में अरघा के माध्यम से जलार्पण कराया जा रहा है. वहीं, मंदिर अब हर दिन मेले के दौरान सुबह 03:05 बजे खुलेगा. पट खुलते ही 15 मिनट तक कांचा जल पूजा और उसके बाद करीब 40 मिनट तक सरकारी पूजा होगी. इसके बाद सुबह 03:45 बजे से आम कांवरियों के लिए अरघा के माध्यम से जलार्पण प्रारंभ हो जायेगा. वहीं सुबह छह बजे शीघ्रदर्शनम का गेट खोला जायेगा. शीघ्रदर्शनम की दर 500 रुपये तय की गई है. इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए कई व्यस्थाएं हैं.

अस्थायी ओपी व शिविर

ओपी-1 दुम्मा, ओपी-2 सोमनाथ भवन, ओपी-3 सरासनी, ओपी-4 खिजुरिया, ओपी-5 हिंदी विद्यापीठ, ओपी-6 शिवगंगा, ओपी-7 बाबा मंदिर, ओपी-8 क्यू कांप्लेक्स, ओपी-9 मानसरोवर, ओपी-10 जलसार, ओपी-11 बीएड कॉलेज, ओपी-12 बरमसिया, ओपी-13 कुमुदनी घोष रोड, ओपी-14 नंदन पहाड़, ओपी-15 नंदन पहाड़ सर्किल, ओपी-16 सिंघवा, ओपी-17 रेलवे ओवरब्रिज के पास सिंघवा, ओपी-18 चमारीडीह, ओपी-19 कुमैठा, ओपी-20 बेलाबगान, ओपी-21 त्रिकूट पहाड़

ट्रैफिक ओपी

ट्रैफिक ओपी-1 बाघमारा, ट्रैफिक ओपी-2 चौपा मोड़, ट्रैफिक ओपी-3 घोरमारा, ट्रैफिक ओपी-4 हथगढ़, ट्रैफिक ओपी-5 सत्संग कोरियासा, ट्रैफिक ओपी-6 नगर पुस्तकालय, ट्रैफिक ओपी-7 आरमित्रा स्कूल, ट्रैफिक ओपी-8 रिखिया, ट्रैफिक ओपी-9 दर्दमारा, ट्रैफिक ओपी-10 रोहिणी, ट्रैफिक ओपी-11 चौधरीडीह

वाहन पड़ाव की व्यवस्था

चकाई मोड़ से आने वाली वाहन टावाघाट से बाएं मुड़कर परित्राण मेडिकल कॉलेज, कोठिया व बाघमारा स्टैंड में पार्क होगी. बांका सुलतानगंज की ओर से आने वाली गाड़ियां दर्दमारा होते परित्राण मेडिकल कॉलेज, कोठिया व बाघमारा स्टैंड में पार्क होगी. गोड्डा-भागलपुर की ओर से आने वाली गाड़ियां चौपामोड़, हिंडोलावरन होते चरकीपहाड़ी मैदान में पार्क होगी.

श्रद्धालु वाहनों के ये हैं चार पड़ाव

  • परित्राण मेडिकल कॉलेज पड़ाव स्थल

  • कोठिया पड़ाव स्थल

  • बाघमारा पड़ाव स्थल : चकाई मोड़, बांका, सुलतानगंज की ओर से आने वाली गाड़ियों के लिये

  • चरकीपहाड़ी पड़ाव स्थल: गोड्डा, भागलपुर, दुमका एवं गिरिडीह, सारठ, सारवां की ओर से आने वाली वाहनों के लिए

वाहनों के प्रवेश बिंदु

  • चकाई की तरफ से आने वाले वाहनों के लिये टावाघाट मोड़

  • बांका, सुलतानगंज की ओर से आने वाली वाहनों के कोठिया मोड़

  • गोड्डा, भागलपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिये चौपा मोड़ से हिंडोलावरन, दुमका की ओर से आने वाले वाहनों के लिये हिंडोलावरन.

इंटीग्रेटेड मेला कंट्रोल रूम में पहली बार लग रहा काॅमन एनाउंसमेंट सिस्टम

इंटीग्रेटेड मेला कंट्रोल रूम में पहली बार काॅमन एनाउंसमेंट सिस्टम लगाया जा रहा है. एक बार सूचना प्रसारित होगी, तो वह 20 किलोमीटर के मेला क्षेत्र में सुनाई देगी. पहली बार टू वे ऑडियो कैमरा सिस्टम लगाया जा रहा है. कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी जब कोई काॅमन सूचना देना चाहेंगे, तो वह कंट्रोल रूम से संभव होगा. मेला क्षेत्र में तैनात अधिकारी प्रशासनिक शिविर से आइपी के माध्यम से वहां बैठे अधिकारी कंट्रोल रूम को जवाब देंगे. मेला क्षेत्र में 25 से अधिक ओपी के प्रभारी पदाधिकारी कंट्रोल रूम के निर्देश पर भीड़ नियंत्रण व अन्य सूचनाओं पर अमल करेंगे.

कंट्रोल रूम से होगा मेला का नियंत्रण

इंटीग्रेटेड मेला कंट्रोल रूम में प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, अग्निशमन पदाधिकारी, विद्युत, पीएचईडी, सड़क, निगम के कनीय अभियंता पदस्थापित रहेंगे. एनडीआरएफ और आपदा विभाग के पदाधिकारी होंगे. यहां 24 घंटे की ड्यूटी होगी, जो आठ घंटे के रोटेशन पर रहेगा. मेला क्षेत्र में किसी भी विभाग की समस्या होगी, तो कंट्रोल रूम को सूचना आयेगी. कंट्रोल रूम में बैठे वरीय पदाधिकारी संबंधित विभाग को समस्या से अवगत करायेंगे. यहां बैठे संबंधित विभाग के पदाधिकारी अपनी टीम को सूचित कर विभाग के वरीय पदाधिकारी को सूचित करेंगे.

Also Read: श्रावणी मेला 2023: कांवरियों के ठहरने के लिए मुफ्त में घर जैसी व्यवस्था, जानिए सरकार ने कहां-कहां किए इंतजाम

पुलिस विभाग के महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर

  • एसपी सुभाष चंद्र जाट- 9470591079

  • डीएसपी मुख्यालय- 9470591068

  • डीएसपी सीसीआर आलोक रंजन- 9431137632

  • डीएसपी साइबर सुमित प्रसाद- 9798302117

  • एसडीपीओ पवन कुमार देवघर- 9470591066

  • मधुपुर एसडीपीओ विनोद- 9470591067

  • सारठ एसडीपीओ धीरेंद्र बंका- 9798302235

  • नगर थाना प्रभारी- 9470591051

  • कुंडा थाना प्रभारी- 9470591051

  • नगर इंस्पेक्टर- 9470591062

  • सदर इंस्पेक्टर- 9470591063

  • मोहनपुर थाना प्रभारी- 9470591053

  • सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी- 9470591055

  • जसीडीह थाना प्रभारी- 9470591052

  • बाबा मंदिर थाना प्रभारी- 9431137947

  • साइबर थाना प्रभारी- 9798302205

  • रिखिया थाना प्रभारी- 9570131662

  • सारवां इंस्पेक्टर- 9431137633

  • देवीपुर थाना प्रभारी- 9431137631

  • सारवां थाना प्रभारी- 9470591054

  • मधुपुर थाना प्रभारी- 9470591056

  • मधुपुर इंस्पेक्टर- 9470591064

  • करौं थाना प्रभारी- 9470591057

  • मारगोमुंडा थाना प्रभारी- 9798302214

  • बुढ़ेई थाना प्रभारी- 9798302213

  • पाथरौल थाना प्रभारी- 9798302105

  • पालोजोरी इंस्पेक्टर- 9470591065

  • पालोजोरी थाना प्रभारी- 9470591059

  • सारठ थाना प्रभारी- 9470591058

  • चितरा थाना प्रभारी- 9470591060

  • खागा थाना प्रभारी- 9798302085

  • पथरड्डा ओपी प्रभारी- 9798302219

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें