13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shravani Mela : बोल बम के जयकारों व शिवधुन से गुंजायमान हुआ बाबा बैद्यनाथधाम, सोमवारी पर मुस्तैद रहा प्रशासन

सोमवार को बाबाधाम बोल बम और हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान रहा. सोमवारी सावन को लेकर शिवगंगा के आसपास भीड़ ऐसी रही कि चलना भी मुश्किल हो गया. इस दौरान संपूर्ण रूटलाइन के साथ-साथ सभी होल्डिंग प्वाइंट, महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा बल एवं दंडाधिकारी तैनात रहे.

Shravani Mela 2023: श्रावणी मेला में मलमास के बाद पहली सोमवारी को जिला प्रशासन को इनपुट था कि भीड़ अधिक होने वाली है. इसको लेकर रविवार देर रात से ही जिला व पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा. डीसी विशाल सागर, एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, डीडीसी डॉ ताराचंद, एसडीओ दीपांकर चौधरी, एसडीपीओ पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी रविवार देर रात से ही कांवरिया पथ, रूट लाइन और बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा की मॉनिटरिंग करते रहे. देर रात ही कांवरियों की कतार नंदन पहाड़ पहुंच गयी थी, कतार दोपहर तक अनवरत चलती रही. सोमवारी को सुलभ जलार्पण करवाने के लिए बाबा मंदिर में व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही. अहले सुबह से ही खुद डीसी और मंदिर प्रभारी बाबा मंदिर में डटे रहे. वहीं डीसी के साथ डीडीसी डॉ ताराचंद ने समाहरणालय स्थित कम्पोजिट कंट्रोल और आइसीएमआर से संपूर्ण मेला क्षेत्र की गतिविधियों पर भी नजर रख रहे थे. बाबाधाम आने वाले कांवरिये सोमवारी को जलार्पण के लिए देर रात से ही कतार में लग गये थे. इस दौरान शिवधुन पर कांवरिये थिरकते रहे और कतार में आगे बढ़ते रहे. बोल बम के जयकारे से संपूर्ण मेला क्षेत्र गुंजायमान रहा.

सोमवारी की झलकियां

  • सोमवारी को बोल बम और हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान रहा बाबा बैद्यनाथधाम, केसरिया रंग में दिखा बाबा मंदिर परिसर

  • संपूर्ण रूटलाइन के साथ-साथ सभी होल्डिंग प्वाइंट, महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा बल एवं दंडाधिकारी रहे तैनात

  • कड़ी सुरक्षा के बीच कतारबद्ध होकर बाबा बैद्यनाथ का सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कर रहे हैं श्रद्धालु

  • सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र पर रखी जा रही है नजर

  • स्वास्थ्य शिविर, ओपी पूर्ण रूप से एक्टिव मोड में कार्यरत

  • शिवगंगा में एनडीआरएफ की टीम श्रद्धालुओं की सुरक्षा में रही अलर्ट

  • सूचना सहायता कर्मी अपने कर्तव्य स्थल पर डटे रहे, बिछड़े को मिलाते रहे

  • श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर डीसी लगातार मंदिर प्रांगण व रूटलाइन का करते रहे निरीक्षण

  • सोमवारी को जलार्पण को लेकर रात्रि पहर में ही श्रद्धालुओं की कतार पहुंच गयी थी नंदन पहाड़.

Also Read: Shravani Mela 2023: सातवीं सोमवार आज, नाग पंचमी व सोमवारी का बना अद्भुत संयोग, कांवरियों की उमड़ी भीड़

रूटलाइन और टेल प्वाइंट पर रहा फोकस

डीसी के निर्देश पर संपूर्ण रूटलाइन और टेल प्वाइंट (कतार के अंतिम छोर) तक फोकस में था, जहां प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी, कर्मी और जवान 24 घंटे मुस्तैदी से कांवरियों की कतार को रेगूलेट करने में जुटे रहे. कुमैठा स्टेडियम से चमारीडीह पुल, सिंघवा, वाटर फिल्टर प्लांट, नंदन पहाड़ चौक, नंदन पहाड़ रिंग रोड, शिल्पग्राम मोड़, कालीबाड़ी चौक, बरमसिया, बाघमारा बस स्टैंड, परित्राण, कोठिया बस स्टैंड में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का भी जायजा अधिकारियों ने देर रात को लिया.

सफाई व पेयजल की व्यवस्था में मुस्तैद रही निगम की टीम

सोमवारी को लेकर रविवार से ही पूरे मेला क्षेत्र में सफाई और पेयजल व्यवस्था में निगम की टीम नगर आयुक्त शैलेंद्र लाल के नेतृत्व मुस्तैद रही. पूरी सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग नगर आयुक्त करते रहे. रूट लाइन में जहां जहां टंकी लगायी गयी थी, टैंकर पानी भरा जा रहा था. मेला क्षेत्र में ब्लीचिंग, फॉगिंग, कचड़ा उठाव का काम अनवत चलता रहा.

Also Read: देवघर : श्रावणी मेले में दिख रहा मलमास का असर, हर दिन महज डेढ़ से दो करोड़ का ही कारोबार

मुंगेर की पूर्व सांसद पहुंची देवघर, की पूजा

मुंगेर लोकसभा की पूर्व सांसद वीना देवी सोमवार को अपने परिवार के सदस्यों सहित राजोलपा के कार्यकर्ताओं के साथ देवघर पहुंची तथा बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव में पुन: एनडीए गठबंधन की सरकार बनने की कामना की. इसके बाद देवघर परिसदन में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने पार्टी की मजबूती को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने कहा कि एक बार फिर से देश में 2024 चुनाव में एनडीए गठबंधन नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी. मौके पर राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी के पटना जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, देवघर जिलाध्यक्ष ऋतुराज सहित अन्य मौजूद थे.

कांवरियों ने कहा : बाबा हर मनोकामना पूर्ण करते हैं, बार-बार आने की इच्छा

बिहार के सहरसा से आये कांवरिया विश्वजीत कुमार ने कहा कि पैदल यात्रा करके तीन सालों से सावन में बाबा का जलाभिषेक करने आ रहा हूं. बाबा ने हमेशा ही मेरी सारी मनोकामनाएं पूरी की है. यहां का भक्तिमय वातावरण देखकर मन प्रसन्न हो गया. अपने एक दोस्त अभिनव के साथ आया हूं. यहां की व्यवस्था अच्छी है. समय लगा पर अच्छे से जल चढ़ाये. वहीं, सुपौल की भारती देवी का कहा है कि बाबा के पावन दरबार में मेरा यह दूसरा वर्ष है. अपने पिताजी एवं बच्चों के साथ आयी हूं. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के बारे में बहुत सुनी थी, बाबा की कृपा से यहां आने का मौका भी मिल गया. महादेव की भक्ति से मन को शांति मिलती है. श्रावणी माह में बाबा का जलाभिषेक करना सौभाग्य की बात है.

Also Read: Sawan 2023: चौथी सोमवारी को लेकर देवघर डीसी ने कांवरिया रूट का लिया जायजा, नौलखा मंदिर का जीर्णोद्धार शुरू

12 साल से आ रहे नेपाल के ये कांवरिये

नेपाल से आये कांवरिया शिव कुमार साह ने कहा कि महादेव की नगरी में पिछले 12 सालों से आ रहा हूं. कोरोना महामारी की वजह से बीच के कुछ साल नहीं आ पाया था. मैं एक टूर गाइड हूं, मैं 42 लोगों के साथ बाबा के दर्शन के लिए आया हूं. हर साल कुछ नये बदलाव देखने को मिले हैं. कांवरियों के लिए बहुत सारी सुविधाएं दी गयी है. वहीं, बिहार के सुपौल की अनीशा ने कहा कि मैं पहली बार अपनी मां के साथ बाबा के द्वार आयी हूं. मैं बाबा में बहुत विश्वास करती हूं. कतार में लगकर बहुत जल्द ही बाबा के दर्शन कर ली एवं जल चढ़ा कर बहुत खुशी व आनंद की प्राप्ति हुई. मैं आने वाले सालों में भी बाबा के दर्शन करने जरूर आऊंगी.

पुरोहितों ने कहा : सावन के दूसरे पक्ष में उमड़ रहे भक्त

पुरोहित बंटी मिश्र ने कहा कि 19 वर्ष पूर्व पुरुषोत्तम मास में सावन का महीना हुआ था, तब भी दूसरे पक्ष में ही भीड़ हुई थी. अब हर दिन साेमवारी का नजारा होने वाला है. भीड़ थोड़ी कम या अधिक हो सकती है. इस पक्ष में लगातार कांवरियों के पहुंचने की उम्मीद है. दोपहर तक हर दिन कतार लंबी होगी. वहीं, पुरोहित जयशिव सरेवार ने कहा कि पहले पक्ष में बारिश नहीं हुई, इसके कारण किसान वर्ग के लोग नहीं आये. दूसरे पक्ष के प्रारंभ होने के पूर्व ही बारिश भी अच्छी हुई, तो किसान वर्ग के लोगों ने खेती का कार्य पूरा कर लिया है. इस पक्ष में भीड़ अधिक होनेवाली है. दुकानदार वर्ग के लिए भी दूसरा पक्ष बेहतर होनेवाला है.

Also Read: Sawan 2023: बांग्ला श्रावण व पुरुषोत्तम मास की पहली सोमवारी को बाबानगरी में कांवरियों का उत्साह, देखें Pics

दो बार सावन में मलमास देखने का अनुभव

पुरोहित बुद्धिनाथ मिश्र का कहना है कि इस बार मेले में काफी भीड़ होनेवाली है. दो बार सावन में मलमास देखने का अनुभव है. दोनों बार दूसरे पक्ष में पहले पक्ष के अपेक्षा अधिक भीड़ रही है. इसलिए इस बार भी अधिक भीड़ होगी ही. इस पक्ष में बिहार व यूपी के कांवरियों की अधिक भीड़ होगी. प्रशासन को चौकन्ना रहना होगा. वहीं, पुरोहित शेखर शृंगारी ने कहा कि सावन माह का विस्तार होने के कारण पहले पक्ष में कम भीड़ रही, जबकि दूसरे पक्ष में काफी भीड़ होगी. पुरोहितों ने घर में यजमानों को रखने के लिए पहले से इंतजाम कर रखा है. दुकानदारों के चेहरे पर भी सोमवारी की भीड़ ने खुशी ला दी है. अब भीड़ पूरी बाबा नगरी में दिखेगी.

शिवगंगा के आसपास भीड़ ऐसी रही कि चलना हुआ मुश्किल

रविवार रात के करीब 10:15 बजे से ही शिवगंगा व आसपास क्षेत्र में कांवरियों की ठसाठस भीड़ रही. स्थिति यह थी कि लोग पैदल भी नहीं चल पा रहे थे. हर तरफ कांवरिये ही दिख रहे थे. सोमवारी की भीड़ का दबाव कम करने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा हर दिन की तरह जारी तत्काल जलार्पण कराने की व्यवस्था की थी. इस दौरान जलार्पण करने की चाहत रखने वाले कांवरियों को मानसरोवर ओवरब्रिज से प्रवेश कराने की व्यवस्था की गयी थी. दूसरी ओर सोमवारी पर जलार्पण करने वाले कांवरियों को ओवरब्रिज के उसी तरफ रोक दिया गया. इस कारण शिवगंगा के पश्चिमी छोर में आधे घंटे के अंदर भारी भीड़ हो गयी. हलांकि 10:30 बजे के बाद कांवरियों को कतार में भेजने की व्यवस्था प्रारंभ कर दी गयी थी. इस दौरान कांवरियों के आगमन का फ्लो अत्यधिक होने के कारण पूरे शिवगंगा इलाका कांवरियों से भरा रहा. स्थिति यह थी कि बाबा मंदिर थाने से कतार तक जाने में कांवरियों को दो से तीन घंटे तक का समय लग रहा था. यह स्थिति दोपहर के दो बजे तक एक जैसी बनी रही.

Also Read: बासुकिनाथ श्रावणी मेला में नकली खोआ से पेड़ा बनाने का पकड़ाया खेल, इन पदार्थों का हो रहा था इस्तेमाल

ऐ पुलिस बाबू और कितना घुमाइयेगा…. थका दिये हैं…

सुबह पांच बजे तक जलार्पण के लिए कांवरियों की कतार तेजी से आगे बढ़ने लगी थी. बाबा के दर्शन के लिए सभी के चेहरे पर उत्साह साफ दिख रहा था. तिवारी चौक पर कतार को कुछ-कुछ देर के लिए रोक कर फिर आगे बढ़ाया जा रहा था. जैसे ही कांवरियों को रोका जाता, तो बोल बम का उद्घोष गुंजने लगता. इस दौरान कई कांवरिये पुलिस से कह रहे थे कि ”ऐ पुलिस बाबू और कितना घुमाइयेगा, थका दिये हैं. अब नहीं चला जा रहा है. इस दौरान विधूभूषण रोड में कतार में शामिल श्रद्धालु 45 वर्षीय राजेश बम व सीवान के गौरव कुमार ठोकर लग जाने से गिर पड़े. उन्हें हल्की-फुल्की चोट आयी. इसके बाद इलाज के लिए बाइक एंबुलेंस संचालक जितेंद्र शर्मा व उनकी टीम ने दोनों कांवरियों को स्वास्थ्य शिविर में पहुंचाया. कतार तिवारी चौक के रास्ते डबल लेयर में हनुमान टिकरी चौक होते हुए शिवराम झा चौक तक आगे के रास्ते बढ़ रही थी. श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने से हनुमान टिकरी चौक से चार लाइन लग गयी थी. पुलिस पदाधिकारी व क्यूआरटी के सदस्य कतारबद्ध कांवरियों को आगे बढ़ाने को लेकर मशक्कत करते रहे. कतार के ठहर जाने पर कांवरिये नाराजगी प्रकट करते हुए कतार को आगे बढ़ाने को बोलते रहे. इधर, डीआइजी सुदर्शन मंडल व एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग समेत बाइक टीम रूटलाइन के प्रमुख सभी चौराहों व बाबा मंदिर तक पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लेते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें