13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला और भादो मेला के लिए देवघर प्रशासन तैयार, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए होगी ऐसी व्यवस्था

श्रावणी व भादो मेला के लिए देवघर में साफ सफाई का काम जारी है, इसके लिए जिले को कई जोन में विभाजित किया गया है. नगर निगम आयुक्त ने झारखंड के मुख्य सचिव को श्रद्धालुओं दिये सुविधाएं दिये जाने को लेकर प्रस्ताव भेजा है

देवघर : आगामी श्रावणी व भादो मेला में देवघर नगर निगम सफाई कार्य के लिए क्षेत्र को आठ जोन, सब जोन व गैंग का निर्धारण कर काम करेगी. निर्धारित व प्रस्तावित आठ जोन में बाबा मंदिर, मानसरोवर फुटओवर ब्रीज, शिवगंगा पूर्वी तट, बीएड कॉलेज, कंजरवेंसी डिपो, नंदन पहाड़ चौराहा, सिंघवा (वाटर ट्रीटमेंट प्लांट) व आचार्य नरेंद्र देव भवन जसीडीह शामिल हैं.

जोन के अंदर कुल 74 सब जोन की व्यवस्था की गयी है. सब जोन के अंदर सफाई गैंग की व्यवस्था की गयी है. नगर निगम एवं कार्य एजेंसी एमएसडब्ल्यूएम प्राइवेट द्वारा निर्धारित जोन के तहत 24 ट्रैक्टर एवं 40 टीपर द्वारा कचरे के उठाव की व्यवस्था की गयी है.

देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त सह प्रशासक द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड के सचिव को प्रस्ताव भेजा है. विभाग को भेजे गये प्रस्ताव में श्रावणी व भादो मेला पर संपूर्ण मेला क्षेत्र कांवरिया पथ, रूट लाइनिंग, अस्थायी आवासन स्थल, नियमित साफ-सफाई, जलापूर्ति व्यवस्था एवं ठोस कचरा प्रबंधन के लिए आवंटन उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया गया है. श्रावणी व भादो मेला में हर रोज एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु देवघर पहुंचने की संभावना है.

अतिरिक्त 775 सफाई कर्मियों की मांग

नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड को भेजे गये प्रस्ताव में कहा गया है कि वर्तमान में कुल 350 स्थायी एवं अस्थायी सफाई कर्मी कार्यरत हैं. श्रावणी मेला के एक सप्ताह पूर्व से तीन पालियों में अतिरिक्त 775 सफाई कर्मियों को नियुक्त कर सफाई कार्य किया जायेगा. चलंत सफाई दस्ता का गठन किया जायेगा. सफाई कर्मी कांवरिया पथ (निगम क्षेत्र के अंतर्गत), बाबा मंदिर व आसपास, शिवगंगा एवं रूट लाइन में तीन पालियों में कचरे का उठाव करेगी.

जगह-जगह लगाये जायेंगे कूड़ादान

नगर निगम द्वारा क्षेत्र में अलग-अलग क्षमता वाला कूड़ादान लगाया जायेगा. इसमें 240 लीटर क्षमता वाला 380 यूनिट, 660 लीटर क्षमता वाला 20 यूनिट, 3000 लीटर क्षमता वाला 25 यूनिट, 1000 लीटर क्षमता वाला 51 यूनिट एवं दो गुणा 100 लीटर क्षमता वाला 200 यूनिट शामिल है.

शिवगंगा में महिलाओं के लिए होगा चेंजिंग रूम

विभाग को भेजे गये प्रस्ताव में दावा किया गया है कि मेला से संबंधित सभी कार्यों को मेला से पूर्व कर लिया जायेगा. इसमें खुली नालियों को ढकने, आवश्यकतानुसार नालियों का निर्माण, शिवगंगा के चारो तरफ महिलाओं के उपयोग के लिए चेंजिंग रूम का निर्माण, मरम्मत व साइनेज, बेरिकेटिंग व पुराने शौचालयों की मरम्मत आदि शामिल है. आवश्यकतानुसार बालू की भराई, खिजुरिया गेट से बीएन झा पथ व सिंघवा में जल का छिड़काव, चलंत ट्रैक्टर द्वारा जल भराव, आठ चिह्नित स्थलों पर चलंत शौचालय को लगाना, फॉगिंग आदि का कार्य पूरा किया जायेगा.

शिवगंगा में जल भराई का काम किया जायेगा

श्रावणी मेला के पहले शिवगंगा तालाब में जल भराई का काम आवश्यकतानुसार पतारडीह से किया जायेगा. कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए नियमित रूप से सभी रूट लाइन, पुलिस आवासन तथा मेला क्षेत्र में सैनिटाइज का काम किया जायेगा. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर द्वारा निगम क्षेत्र में पूर्व में करायी जा रही योजना को देवघर नगर निगम द्वारा क्रियान्वित किया जायेगा.

चापाकल 1122, खराब की हो रही मरम्मत

देवघर नगर निगम क्षेत्र में कुल चापानलों की संख्या 1122 है. खराब पड़े सभी चापानलों की मरम्मत निर्धारित छह गैंग के द्वारा लगातार किया जा रहा है. श्रावणी मेला शुरू होने से पहले मरम्मत पूर्ण कर लिया जायेगा.

176 स्टैंड पोस्ट से जलापूर्ति होगी

श्रावणी मेला के दौरान नगर निगम क्षेत्र में श्रद्धालुृओं के लिए 176 स्थलों पर स्टैंड पोस्ट से जलापूर्ति सुनिश्चित की जायेगी. पूर्व में भी इस स्टैंड पोस्ट से सेवा दिया गया था. स्टैटिक वाटर टैंक द्वारा 50 महत्वपूर्ण स्थलों पर जलापूर्ति की जायेगी. टैंकरों के द्वारा भी श्रावणी मेला के दौरान विभिन्न स्थलों एवं पुलिस आवासन स्थलों पर पेयजलापूर्ति सुनिश्चित की जायेगी.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें