23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shravani Mela 2022: देवघर श्रावणी मेले में सुल्तानगंज के लिए रांची-गोड्डा एक्सप्रेस से सफर कितना है आसान

Shravani Mela 2022: श्रावण मास की शुरुआत 14 जुलाई से हो रही है. देवघर में इस बार श्रावणी मेला लगेगा. दो साल के बाद यहां श्रद्धालुओं का जुटान होगा. ऐसे में धनबाद के रास्ते सुल्तानगंज जाने वाली एक मात्र सीधी ट्रेन रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में सीट फुल हो चुकी है.

Shravani Mela 2022: धनबाद के रास्ते सुल्तानगंज जाने वाली एक मात्र सीधी ट्रेन रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में सीट फुल हो चुकी है. ट्रेन में जुलाई व अगस्त में एक भी सीट खाली नहीं है. यही नहीं धनबाद से भागलपुर जाने वाली ट्रेन रांची-गोड्डा व वनांचल एक्सप्रेस में भी सीट खाली नहीं है. 18 जुलाई के बाद सीट खाली नहीं है. इससे श्रावणी मेले में देवघर जाने वालों के लिए ट्रेन से सफर करने में परेशानी हो रही है.

14 जुलाई से श्रावण मास की शुरुआत

श्रावण मास की शुरुआत 14 जुलाई से हो रही है. देवघर में इस बार श्रावणी मेला लगेगा. दो साल के बाद यहां श्रद्धालुओं का जुटान होगा. ऐसे में धनबाद के रास्ते सुल्तानगंज जाने वाली एक मात्र सीधी ट्रेन रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में सीट फुल हो चुकी है. ट्रेन में जुलाई व अगस्त में एक भी सीट खाली नहीं है. यही नहीं धनबाद से भागलपुर जाने वाली ट्रेन रांची-गोड्डा व वनांचल एक्सप्रेस में भी सीट खाली नहीं है. 18 जुलाई के बाद सीट खाली नहीं है. ऐसे में लोग अभी से ही वैकल्पिक व्यवस्था की प्लानिंग करने लगे हैं.

Also Read: PM नरेंद्र मोदी का Kanwar Song से देवघर में स्वागत करेंगे गायक मनोज-अजीत, व्यवसायी ऐसे करेंगे वेलकम

क्या है स्थिति

ट्रेन संख्या 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस धनबाद स्टेशन होकर सुल्तानगंज जाती है. यही एक मात्र सीधी ट्रेन है, लेकिन इसमें सुल्तानगंज स्टेशन के लिए सीट नहीं है. वेटिंग में टिकट मिल रही है. ऐसे में लोग अभी से ही वैकल्पिक व्यवस्था की प्लानिंग करने लगे हैं.

Also Read: ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते: Sainik School भुवनेश्वर से भागे दो बच्चे कोडरमा से किए गए Rescue, बतायी मन की बात

भागलपुर जाने वाली ट्रेन भी फुल

धनबाद स्टेशन होकर भागलपुर के लिए दो ट्रेन है. इसमें ट्रेन संख्या 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस व 13403 वनांचल एक्सप्रेस शामिल है. वनांचल एक्सप्रेस में 19 जुलाई के बाद सीट फुल है, वहीं रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में 23 जुलाई से सीट फुल है.

Also Read: Jharkhand Crime News: 3 बच्चों की मां ने सालभर पहले की थी दूसरी शादी, पति को इसलिए मार डाला, हुई अरेस्ट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें