Deoghar News: कोहरे के मौसम को देखते हुए रेलवे ने कुछ मेल, एक्सप्रेस व स्पेशल ट्रेनों का एक दिसंबर 2022 से दो मार्च 2023 तक तय दिनों में रद्द करने व बदलाव करने का निर्णय लिया है. आसनसोल मंडल के अंडाल में यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के लिए पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान 6 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. यह जानकारी डिवीजन की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर दी गयी है.
-
12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस तीन दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 (26 फेरे) के बीच प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को रद्द रहेगी.
-
12358 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस पांच दिसंबर 2022 और दो मार्च 2023 (26 फेरे) के बीच प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को रद्द रहेग
-
12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस चार दिसंबर 2022 से 26 फरवरी 2023 (25 फेरे) के बीच प्रत्येक बुधवार और रविवार को रद्द रहेगी
-
12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस छह दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 (25 फेरे) के बीच प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को रद्द रहेगी.
-
12369 हावड़ा-देहरादून सुपर फास्ट एक्सप्रेस एक दिसंबर 2022 से 27 फरवरी 2023 (64 फेरे) के बीच प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को रद्द रहेगी
-
12370 देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस दो दिसंबर 2022 और 28 फरवरी 2023 (64 फेरे) के बीच प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, रविवार और सोमवार को रद्द रहेगी.
Also Read: बोकारो में रोज दो करोड़ का होता है कारोबार, सुविधा के नाम पर शौचालय व पानी तक नहीं
-
12988 अजमेर-सियालदह सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 के बीच प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रद्द रहेगी
-
12987 सियालदह-अजमेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस दो दिसंबर 2022 और एक मार्च 2023 (39 फेरे) के बीच प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रद्द रहेगी
-
13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस चार दिसंबर 2022 से 26 फरवरी 2023 (13 फेरे) के बीच प्रत्येक रविवार को रद्द रहेगी.
-
13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस छह दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 (13 फेरे) के बीच प्रत्येक मंगलवार को रद्द रहेगी.
आसनसोल मंडल के अंडाल में यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के लिए पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान दो ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. यह जानकारी डिवीजन की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर दी गयी है. जिन ट्रेनों का रूट बदला उनमें 13404 भागलपुर-रांची-वनांचल एक्सप्रेस 22 से 29 नवंबर तक बांका-जसीडीह-कुल्टी लिंक-प्रधानखुंटा होते हुए बांका, मधुपुर और चित्तरंजन स्टेशनों पर स्टॉपेज के साथ चलेगी. जबकि 13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस 23 से 29 नवंबर तक प्रधानखुंटा-कुल्टी लिंक-जसीडिह-बांका होते हुए चलेगी और चित्तरंजन, मधुपुर और बांका स्टेशनों पर रुकेगी.