Jharkhand news: देवघर जिले की 135 पंचायतों में मनरेगा का सोशल ऑडिट शुरू हो गया है. यह सोशल ऑडिट वित्तीय वर्ष 2020-21 की योजना है. इसमें अधिकांश पशु शेड, सिंचाई, कूप, टीसीबी और शॉक पीट में मजदूरी मद की योजनाओं का सोशल ऑडिट किया जा रहा है. इसमें वित्तीय वर्ष 2020-21 में सभी पूर्ण और अपूर्ण योजनाओं का सोशल ऑडिट किया जा रहा है.
पंचायतवार योजनाओं को रिकॉर्ड उपलब्ध कराने का निर्देश
सोशल यूनिट के DRP पंचम वर्मा न DDC से पंचायतवार कैलेंडर के अनुसार, सोशल ऑडिट टीम को संबंधित योजनाओं का रिकॉर्ड उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा कर्मियों को निर्देश देने का आग्रह किया है. डीडीसी कुमार ताराचंद ने सभी बीडीओ को पंचायतवार सोशल ऑडिट टीम को योजना से जुड़ी सभी रिकॉर्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही मनरेगा कर्मियों को भी टीम को पूर्ण सहयोग करने को कहा गया है.
मजदूरों का सत्यापन कार्य
इधर, शुरुआत में सोशल ऑडिट टीम द्वारा मजदूरों का सत्यापन कार्य किया गया है, जिसमें कई पंचायतों में खामियां मिल रही है. सिंचाई कूप की अधिकांश योजना में जिन मजदूरों ने कार्य नहीं किया है, तो उनके नाम से भी भुगतान का मामला मिला है. साथ ही सिंचाई कूप और पशु शेड की कई योजनाओं में एडवांस मेटेरियल की निकासी के बावजूद स्थल पर योजनाएं अधूरी मिल रही है.
18 जून, 2022 तक सोशल ऑडिट का होगा कार्य
इन योजनाओं का ग्रामसभा से सत्यापन किये जाने के बाद पंचायतस्तरीय जनसुनवाई में रखा जायेगा. 26 मार्च तक के लिए देवघर प्रखंड के ग्वालबदिया, केनमनकाठी, चांदडीह, अंधरीगादर, गिधनी, खोरीपानन, महतोडीह उदयपुरा और मसनजोरा पंचायत में सोशल ऑडिट टीम पंचायत में कैंप कर रही है. पूरे 135 पंचायतों में 18 जून, 2022 तक सोशल ऑडिट किया जायेगा.
दहीजोर पंचायत में PM आवास के सोशल ऑडिट की मांग
मोहनपुर प्रखंड के दहीजोर पंचायत के ग्रामीणों ने PM आवास के मजदूरी मद की सोशल ऑडिट कराने की मांग की है. ग्रामीणों के अनुसार, पीएम आवास में मजदूरी मद की राशि मनरेगा से खर्च की गयी है. अधिकांश पीएम आवास योजना में कार्य करनेवाले मजदूरों को नियमित रूप से मजदूरी नहीं मिली है. मजदूरों के सत्यापन में अनियमितता मिल सकती है. साथ ही सिंचाई कूप और पशु शेड की योजना में भी मेटेरियल के भुगतान को लेकर विशेष रूप से सोशल ऑडिट करने की मांग की गयी है.
इन पंचायतों में होगी सोशल ऑडिट
देवीपुर प्रखंड : 5 अप्रैल से 18 अप्रैल, 2022 तक अमडीहा, बाघमारी, बारवां, भोजपुर, दरंगा, धोबाना, फुलकरी, हुसैनाबाद, झूमराबाद, झुंडी, जितजोरी, कसाठी, महुआटांड़, मानपुर, राजपुर, रामूडीह, टटकियो और नवाडीह पंचायत में सोशल ऑडिट का कार्य होगा.
देवघर प्रखंड : 20 मार्च से 11 अप्रैल तक अंधरीगादर, चांदडीह, गिधनी, ग्वालबदिया, केनमनकाठी, खोरीपानन, महतोडीह उदयपुरा, मसनजोरा, बसवरिया, धरवाडीह, गौरीपुर, झिलुवा चांदडीह, खसपेका, कोकरीबांक, मानिकपुर, नवाडीह, पिछड़ीबाद, पुनासी, संग्रामलोढ़िया, सरसा, सातखरपोस, शंकरी और टाभाघाट पंचायतों में सोशल ऑडिट होगा.
Also Read: देवघर एयरपोर्ट पूरी तरह तैयार, जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, इन दो विमान कंपनियों को मिली हरी झंडी
मोहनपुर प्रखंड : इस प्रखंड में 26 अप्रैल से 12 मई, 2022 तक बलथर पंचायत के अलावा बांक, बारा, बंका, भीखना, बीचगढ़ा, चकरमा, दहीजोर, घोंघा, घुठियाबड़ा असहना, हरकट्ठा, जमुनियां, झालर, झारखंडी, मलहारा, मेदनीडीह, मोरने, नया चितकाठ, रघुनाथपुर, रढ़िया, सरासनी सुअरदेही, ताराबाद, ठढियारा और तुम्बावेल पंचायत में सोशल ऑडिट का कार्य होगा.
पालोजोरी प्रखंड : 6 मई से 19 मई, 2022 तक बगदाहा, बड़जोरी, बसहा, विराजपुर, बरकुंडी, धावा, जमुआ, जीवनाबांध, कसरायडीह, महुआ डाबर, पथरघटिया, रघुवाडीह और सिमलगढ़ा पंचायत में सोशल ऑडिट कार्य होगा.
सारठ प्रखंड : 20 मई से 11 जून, 2022 तक आराजोरी, असनबनी, बभनगामा, बगडबरा, बड़बाद, बसहाटांड़, बोचबांध, चितरा, डिंडाकोली, दुमदुमी, फुलचुवां, झिलुवा, कचुवाबांक, कैराबांक, कुकराहा, मांझोडीह, नवादा, पलमा, पथरड्डा, सबैजोर, सधरिया, सारठ, शिमला और ठाढ़ी पंचायत में सोशल ऑडिट होगा.
सारवां प्रखंड : 5 जून, 11 जून, 2022 तक बैजूकुरा पंचायत के अलावा भंडारो, डहुआ, डकाय, दौदिया, जियाखाड़ा, कुशमाहा, नारंगी, पहारिया और सारवां पंचायत में सोशल ऑडिट होगा.
करौं प्रखंड : 19 अप्रैल से 25 अप्रैल, 2022 तक बधनाडीह, बदिया, बारा, डिंडाकोली, गंजेबाड़ी, कसैया, नागदरी, पथरौल, सिरसा, टेकरा और करौं पंचायत में सोशल ऑडिट होगा.
सोनारायठाढ़ी प्रखंड : 5 जून से 18 जून, 2022 तक बिंझा, ब्रहमोतरा, मगडीहा, दौदिया, जरका-2, खिजुरिया, कुसुमथर, महापुर, सोनारायठाढ़ी और ठाढ़ीलपरा पंचायत में सोशल ऑडिट होगा.
Posted By: Samir Ranjan.