14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर नगर निगम के मेयर पद की घोषणा होते ही सरगर्मी हुई तेज, पार्टी सिंबल के निर्णय पर टिकी निगाहें

Jharkhand News (देवघर) : झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने देवघर नगर निगम में मेयर का पद अनरिजर्वड (अन्य) के लिए घोषित कर दिया है. इसकी घोषणा होते ही नगर निगम चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. मेयर का पद अनरिजर्वड होने से कई राजनीतिक दलों से लेकर कई मेयर पद के दावेदारों में हलचल बढ़ गयी है.

Jharkhand News (देवघर) : झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने देवघर नगर निगम में मेयर का पद अनरिजर्वड (अन्य) के लिए घोषित कर दिया है. इसकी घोषणा होते ही नगर निगम चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. मेयर का पद अनरिजर्वड होने से कई राजनीतिक दलों से लेकर कई मेयर पद के दावेदारों में हलचल बढ़ गयी है. लेकिन, सबकी निगाहें पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने के फैसले पर टिकी हुई है.

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अंतिम रांची नगर निगम का चुनाव दलीय आधार पर कराया गया था. मधुपुर नगर परिषद का चुनाव भी दलीय आधार पर कराया गया था. जबकि वर्ष 2015 में देवघर नगर निगम का चुनाव गैर दलीय आधार पर हुआ था. पिछले दिनों राज्य सरकार द्वारा अब होने वाले निकाय चुनाव गैर दलीय आधार पर कराये जाने का प्रस्ताव लिये जाने की बातें सामने आयी थी.

लेकिन, गैर दलीय आधार पर निकाय चुनाव कराने के मुद्दे पर राज्य सरकार द्वारा विधिवत निर्णय नहीं लिया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी नहीं की गयी है. ऐसी परिस्थिति में अब राजनीतिक दलों के साथ-साथ दावेदारों की नजर सरकार के निर्णय व आयोग की अधिसूचना पर टिकी हुई है.

Also Read: JAC Board 10th Result 2021 : बस कंडक्टर का बेटा विक्की मंडल बना पांचवां स्टेट टाॅपर, बनना चाहता है डॉक्टर

वैसे देवघर नगर निगम के मेयर पद के लिए अभी तक एक-दो दावेदारों के ही नाम सामने आये हैं. अखबार के माध्यम से मेयर पद के लिए दावेदारी भी पेश की है. हालांकि, डिप्टी मेयर पद के लिए आधे दर्जन दावेदारों के नाम सामने आ चुके हैं.

कई राजनीतिक दलों ने डिप्टी मेयर पद के लिए नामों की घोषणा तो नहीं की है, लेकिन दावेदारों का चेहरा आगे कर कई कार्यक्रम भी कर रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, देवघर नगर निगम का चुनाव सितंबर माह के पहले सप्ताह में होने की संभावना है.

राज्य निर्वाचन आयोग से अभी तक नहीं आया कोई निर्देश : DPRO

इस संबंध में देवघर डीपीआरओ परमेश्वर मुंडा ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग से दलीय आधार पर चुनाव कराने से संबंधित कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. अभी तक चुनाव की तैयारी वर्ष 2015 की तर्ज पर गैर दलीय आधार पर ही की जा रही है. आयोग से दलीय आधार पर चुनाव कराने का निर्देश प्राप्त होने पर ही आगे की तैयारी होगी.

Also Read: Jharkhand Unlock 6 : झारखंड में स्कूल, कॉलेज,कोचिंग सेंटर खुलेंगे, वीकेंड लॉकडाउन में छूट, इंटरस्टेट बसें शुरू

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें