Deoghar News: रेल मंत्रालय के बजटीय प्रावधान के बाद जसीडीह से कोडरमा भाया कोयरीडीह व जमुआ रेल लाइन का सर्वे जल्द चालू होनेवाला है. रेल मंत्रालय की सहमति के बाद झारखंड सरकार व रेलवे की ज्वाइंट वेंचर कंपनी झारखंड रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा जल्द ही सर्वे का काम शुरू किया जायेगा. रेलवे अगस्त में कंसलटेंट का चयन करेगी. कंसलटेंट के लिए टेंडर निकाल दिये गये हैं. कंसलटेंट द्वारा सर्वे का काम किया जायेगा. इस सर्वे में रूट, ट्रैफिक मूवमेंट व फाइनेंशियल फिजिब्लिटी की स्टडी होगी. सर्वे रिपोर्ट छह माह में राज्य सरकार के परिवहन विभाग व रेल मंत्रालय को दी जायेगी. सहमति के मिलने के बाद राज्य सरकार व रेलवे इस नयी रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी. साथ ही रेलवे इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ायेगी.
-
जसीडीह से कोडरमा वाया कोयरीडीह रेल लाइन का जल्द शुरू होगा सर्वे
-
अगस्त में कंसलटेंट का होगा चयन, निकाला गया है टेंडर
-
रूट, ट्रैफिक मूवमेंट व फाइनेंशियल फिजिब्लिटी की स्टडी होगी
रांची की दूरी 55 किमी हो जायेगी कम
जसीडीह से कोडरमा भाया कोयरीडीह व जमुआ रेल लाइन की लंबाई 55 किलोमीटर होगी. इस रेल लाइन के बनने से जसीडीह से रांची की दूरी 55 किलोमीटर कम हो जायेगी. रांची के लिए यह एक नया रूट बन जायेगा. अभी रांची की दूरी 310 किलोमीटर है, इस लाइन के बनने से दूरी घटकर 255 किलोमीटर हो जायेगी.
विधायक ने रेल मंत्री व सांसद के प्रति जताया आभार
देवघर विधायक नारायण दास ने कहा कि उन्होंने देवघर में रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन से मिलकर जसीडीह से कोडरमा वाया कोयरीडीह नया रेल मार्ग बनाने का प्रस्ताव दिया था. विधायक ने इस नये रेल मार्ग का सर्वे शुरू होने पर रेल मंत्री अश्विन वैष्णव व गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रति आभार जताया और कहा कि सांसद ने उनकी मांगों को रेल मंत्रालय में रखा, जिससे इलाके में खुशी की लहर है.
इधर, देवघर एयरपोर्ट से बाबा मंदिर की ओर जाने वाली सड़क सोलर स्ट्रीट लाइटों से जगमगने लगी हैं. करीब सात-आठ किमी की दूरी वाले इस मार्ग पर अब तक दो दर्जन से अधिक लाइटें जलने लगी हैं और आगे लाइट लगाने का काम जारी है. यह काम ज्रेडा की एजेंसी ग्रीन एनर्जी की टीम कर रही है. देवघर एयरपोर्ट से बाबा मंदिर के बीच कुल 700 स्ट्रीट लाइटें लगनी हैं. इधर, जिला प्रशासन सोलर स्ट्रीट लाइटों का काम पूरा होने पर विधिवत उद्घाटन करने की तैयारी में जुट गयी है. विभागीय जानकारी के अनुसार, सोलर लाइटों को पोल पर प्लेट के साथ खड़ा करने के लिए प्लिंथ तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है. प्लिंथ तैयार होने के बाद प्रत्येक दिन पांच से सात लाइटें इंस्टॉल की जा रही हैं. संभावना जतायी जा रही है कि पूरे कार्य को संपन्न करने में 15-20 दिनों का समय और लग सकता है. 15 अगस्त से पहले ही इलाके को जगमग कर इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की दिशा में काम चल रहा है.
सोलर लाइटों से जगमगाने लगा देवघर एयरपोर्ट मार्ग
एयरपोर्ट से बाबा मंदिर तक लगायी जा रहीं 700 सोलर लाइटें
करीब सात से आठ किमी तक सड़क के दोनों और लगनी है साेलर स्ट्रीट लाइटें
15 अगस्त के पहले पूरी होगी योजना
एयरपोर्ट रोड पर जल रही सोलर लाइट