9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर ने बाइक सवार को सौ मीटर तक घसीटा

ट्रैक्टर काफी तेज गति में देवघर की तरफ से आ रहा था. इसी में ट्रैक्टर चालक का संतुलन बिगड़ा और दोनों बाइक में धक्का मार दिया. इस क्रम में टुनटुन की बाइक ट्रैक्टर के इंजन में फंस गयी, बावजूद चालक ट्रैक्टर में फंसी बाइक को करीब सौ मीटर आगे घसीटता ले गया.

देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग पर डाबरग्राम पावर ग्रिड के समीप मंगलवार की शाम करीब 5:30 बजे तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर ने आगे जा रही दो बाइकों में धक्का मार दिया. इस दौरान एक बाइक ट्रैक्टर के इंजन में फंस गयी, जिसे घसीटते हुए करीब 100 मीटर आगे तक ले गया. इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. मरनेवाला जमुई जिला अंतर्गत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव निवासी टुनटुन कुमार (25 वर्ष) था. वहीं टुनटुन के साथी दो युवक रंजीत कुमार व दूसरे बाइक सवार चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के ही कर्णगढ़ निवासी रामविलास ठाकुर घायल हो गये. मामले की सूचना पाकर मौके पर जसीडीह थाने की पुलिस पहुंची और उन्हें सदर अस्प्ताल पहुंचाया. फिलहाल दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

चंद्रमंडीह से मजदूरी करने देवघर आया था टुनटुन : इधर, दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर सहित दोनों बाइकों को पुलिस जब्त कर जसीडीह थाने ले गयी. जानकारी के मुताबिक, टुनटुन कुमार व रंजीत कुमार हर दिन की तरह मजदूरी करने देवघर आये थे. वे काम करने के बाद एक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. वहीं रामविलास ठाकुर टावर चौक पर सैलून में काम करता है, जो शाम में हर दिन की तरह घर लौट रहा था.

घटना के बाद राहगीरों की लगी भीड़ : घटना को देखकर वहां राहगीरों की भीड़ लग गयी. कुछ देर तक जाम की स्थिति बन गयी. बाद में पुलिस पहुंची, तो भीड़ को हटाया व तीनों को देवघर सदर अस्पताल ले गये. सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने टुनटुन को मृत घोषित कर दिया और दोनों घायलों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया.

तेज रफ्तार के कारण ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा

ट्रैक्टर काफी तेज गति में देवघर की तरफ से आ रहा था. टुनटुन व रंजीत की बाइक बाएं साइड से जा रही थी. ट्रैक्टर उनलोगों के बगल से गुजर रहा था, तभी रामविलास साइड लेकर आगे निकल रहा था. इसी में ट्रैक्टर चालक का संतुलन बिगड़ा और दोनों बाइक में धक्का मार दिया. इस क्रम में टुनटुन की बाइक ट्रैक्टर के इंजन में फंस गयी, बावजूद चालक ट्रैक्टर में फंसी बाइक को करीब सौ मीटर आगे घसीटता ले गया. इसके बाद ट्रैक्टर को वहीं खड़ा कर चालक भाग निकला.

Also Read: देवघर : रिम्स ले जाने के दौरान सेंट्रल जेल के बंदी की मौत, बेटे ने डीसी से की ये मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें