23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा मंदिर में सुबह-शाम अरघा से जलार्पण की व्यवस्था पर जोर, शीघ्रदर्शनम कूपन की दर में हो सकती है बढ़ोतरी

देश के विभिन्न मंदिरों की तरह बाबा मंदिर में भी सुबह और शाम को अरघा की व्यवस्था करने पर चर्चा हुई. वहीं, शीघदर्शनम कूपन की राशि बढ‍़ाने पर जोर दिया गया. इस दौरान डीसी ने श्रावणी मेले के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया.

Jharkhand News: बाबा मंदिर प्रशासक सह डीसी मंजूनाथ भजंत्री सोमवार को बाबा मंदिर पहुंचे. उन्होंने कंट्रोल रूम समेत मंदिर की व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद बाबा मंदिर के गर्भगृह में भी जाकर व्यवस्था व साफ-सफाई का निरीक्षण कर मंदिर प्रशासनिक भवन पहुंचे. यहां समन्वय समिति व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीसी ने सभी को अभी से श्रावणी मेले के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया.

शीघ्रदर्शनम कूपन की राशि बढ़ाने पर जोर

बिजली विभाग के एसडीओ को मंदिर की बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया है. बैठक के बाद डीसी ने कहा कि श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कूपन लेकर पूजा करने वालों की संख्या में पांच गुणा बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में श्रद्धालुओं काे मिलने वाली सुविधा को और भी बेहतर करने के उद्देश्य से शीघ्रदर्शनम कूपन की राशि में वृद्धि के साथ विशेष दिनों में भी शीघ्रदर्शनम राशि को बढ़ाने से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी.

Also Read: जय भारत सत्याग्रह यात्रा : देवघर पहुंचे अविनाश पांडेय ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- खतरे में है लोकतंत्र

बाबा मंदिर में सुबह-शाम अरघा की व्यवस्था पर चर्चा

साथ ही देश के विभिन्न मंदिरों की तरह बाबा मंदिर में भी सुबह और शाम को अरघा की व्यवस्था करने पर चर्चा की गयी, ताकि दिव्यांग, बुजुर्ग, छोटे बच्चे और दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं भी सुरक्षित एवं सुलभ जलार्पण कर सके. जल्द ही इन सभी मुद्दों पर सहमति बनाने के लिए पुरोहित समाज के साथ बैठक करने की बात कही. वहीं, गर्मी को देखते हुए मंदिर प्रांगण में बिछी हुई कालीन पर लगातार पानी के छिड़काव का निर्देश संबंधित अधिकारियों को देने की जानकारी दी. मौके पर समन्वय समिति से अजय नारायण मिश्रा, सूरज झा, सच्चिदानंद झा, मंदिर सहायक प्रभारी सुनील कुमार, प्रकाश मिश्रा, मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें