धनबाद : वीआइपी कॉलोनी धैया निवासी एसबीआइ के रिटायर्ड असिस्टेंट मैनेजर देवाशीष भट्टाचार्य (63) की मौत रविवार को धैया में सड़क दुर्घटना में हो गयी. धनबाद से गिरिडीह जा रही राजा बाबू नामक बस ने उन्हें कुचल दिया. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. भट्टाचार्य स्कूटी से सामान लेने के लिए बाजार जा रहे थे कि धैया हनुमान मंदिर के पास अपराह्न 12.45 बजे के करीब बस की चपेट में आ गये. घटना के बाद बस चालक तेजी से बस को लेकर भागने में सफल रहा. बस बरटांड़ बस स्टैंड से गिरिडीह जा रही थी. बस चालक ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा कर पार कर दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. भट्टाचार्य तीन साल पूर्व ही सेवानिवृत्त हुए थे. उनकी पत्नी अक्सर बीमार रहती है. इस घटना से मुहल्ले में मातम है.
धैया में रिटायर्ड बैंक अधिकारी को बस ने रौंदा, स्कूटी से बाजार को निकले थे
धनबाद : वीआइपी कॉलोनी धैया निवासी एसबीआइ के रिटायर्ड असिस्टेंट मैनेजर देवाशीष भट्टाचार्य (63) की मौत रविवार को धैया में सड़क दुर्घटना में हो गयी. धनबाद से गिरिडीह जा रही राजा बाबू नामक बस ने उन्हें कुचल दिया. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. भट्टाचार्य स्कूटी से सामान लेने के लिए बाजार जा रहे […]
बीमार रहती हैं पत्नी बेटी पहुंची दिल्ली से
देवाशीष भट्टाचार्य यहां अपनी पत्नी लायली भट्टाचार्य के साथ रहते थे. उनकी एकलौती बेटी श्यामली दिल्ली में रहती है. पिता की मौत की सूचना पर देर रात धनबाद पहुंची. अन्य रिश्तेदार भी धैया स्थित उनके घर पहुंच गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement