22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : स्वच्छता एप डाउनलोड में धनबाद दूसरे नंबर पर

धनबाद : स्वच्छता एप डाउन व पब्लिक फीड बैक में राज्य में धनबाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. रविवार को जारी आंकड़े के मुताबिक 15000 एप डाउनलोड कर जमशेदपुर राज्य में पहले स्थान पर है, जबकि 8800 एप डाउनलोड कर धनबाद दूसरे और 4100 एप डाउनलोड कर रांची तीसरे नंबर पर है. चार जनवरी […]

धनबाद : स्वच्छता एप डाउन व पब्लिक फीड बैक में राज्य में धनबाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. रविवार को जारी आंकड़े के मुताबिक 15000 एप डाउनलोड कर जमशेदपुर राज्य में पहले स्थान पर है, जबकि 8800 एप डाउनलोड कर धनबाद दूसरे और 4100 एप डाउनलोड कर रांची तीसरे नंबर पर है.
चार जनवरी से स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है. 31 जनवरी तक चलनेवाले सर्वेक्षण में ऑन लाइन वोटिंग की जा रही है. एप डाउनलोड कर लोग शहर को अच्छा रैंक दिलाने के लिए वोटिंग कर रहे हैं. नगर निगम की ओर से वोटिंग को लेकर कॉलेज, कोचिंग सेंटर, कोर्ट कैंपस, सरकारी संस्थान, प्राइवेट सेक्टर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. निगम ने डेढ़ लाख एप डाउनलोड का लक्ष्य रखा है. स्वच्छता सर्वेक्षण क्वार्टर लीग में धनबाद को देशभर में 25वां रैक मिला था.
होटल के बल्क गारबेज के निष्पादन की जांच करने पहुंची टीम: दिल्ली से आयी स्वच्छता टीम लगातार सर्वे कर रही है. रविवार को पांच सदस्यीय टीम ने धनबाद, सिंदरी, झरिया, कतरास में अलग-अलग सर्वे किया. आवासीय व कॉमर्शियल एरिया में सफाई व लिटिल बीन की जांच की. स्थानीय लोगों से स्वच्छता पर फीडबैक लिया. रविवार को एक टीम होटल भी गयी. बल्क कचरा निष्पादन के बारे में जानकार ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें