15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : माइनिंग विभाग के 14 अधिकारियों का हुआ तबादला, जानें किसे मिली क्या नयी जिम्मेदारी

बीसीसीएल में माइनिंग विभाग के 14 अधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें तीन जीएम, चार चीफ मैनेजर, तीन सीनियर मैनेजर व दो-दो मैनेजर व डिप्टी मैनेजर शामिल हैं.

धनबाद बीसीसीएल में एक सेल्स एंड मार्केटिंग व माइनिंग संभाग के 13 अधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें तीन जीएम, चार चीफ मैनेजर, तीन सीनियर मैनेजर व दो-दो मैनेजर व डिप्टी मैनेजर शामिल हैं. इस आलोक में जारी अधिसूचना के मुताबिक तबादला किये गये सभी अधिकारियों को आठ अगस्त तक अपने नये स्थान पर योगदान देना है. अन्यथा नौ अगस्त से वे स्वत: विरमित समझे जायेंगे.

किस अधिकारी का कहां हुआ तबादला, क्या मिली नयी जिम्मेदारी

नाम व पद – वर्तमान स्थान – जहां गये

प्रणव दास, महाप्रबंधक – पीओ, ऐना ओसीपी – एजीएम, कुसुंडा एरिया

सुधाकर प्रसाद, महाप्रबंधक – एजीएम, कतरास एरिया – एजीएम, सीबी एरिया

जीके मेहता, महाप्रबंधक – पीओ, धनसार कुसुंडा – एजीएम, बरोरा एरिया

बीके झा, चीफ मैनेजर – सिजुआ एरिया – पीओ, गोंदुडीह कुसुंडा एरिया

टी पासवान, चीफ मैनेजर – पीओ, गोंदुडीह कुसुंडा एरिया – पीओ, ऐना फायर प्रोजेक्ट कुसुंडा

संजय कुमार सिंह, चीफ मैनेजर – पीओ, निचितपुर सिजुआ एरिया – एजीएम, सिजुआ एरिया

सतेंद्र सिंह, चीफ मैनेजर – पीओ, कुइंया बस्ताकोला एरिया – एजीएम, कतरास एरिया

संजीव कश्यप, सीनियर मैनेजर- मैनेजर कुइंया कोलियरी, बस्ताकोला- पीओ, कुइंया कोलियरी बस्ताकोला एरिया

संजय कुमार, सीनियर मैनेजर – मैनेजर धनसार कोलियरी, कुसुंडा – पीओ, धनसार कुसुंडा एरिया

गिरधारी लाल ध्रुवे, सीनियर मैनेजर – मैनेजर मुदीडीह कोलियरी, सिजुआ – पीओ, निचितपुर सिजुआ एरिया

नवीन ठाकुर, मैनेजर – सिजुआ एरिया – सीएमसी, मुख्यालय कोयला भवन

आशीष रंजन सिंह, मैनेजर – केडीएस-टू कुसुंडा एरिया – मैनेजर धनसार, कुसुंडा एरिया

अजय चौकनी, डिप्टी मैनेजर – सीएमसी, मुख्यालय कोयला भवन – सिजुआ एरिया

परमेंद्र कु, डिप्टी मैनेजर (एस एंड एम) – सिजुआ एरिया – एरिया सेल्स मैनेजर, बरोरा एरिया

कोलकर्मियों का वीडीए 1.9 फीसदी बढ़ा

धनबाद कोल इंडिया के कर्मियों का परिवर्तनशील महंगाई भत्ता (वीडीए) बढ़ गया है. कर्मियों का महंगाई भत्ता अब 1.9 फीसदी बढ़कर 13.7 फीसदी हो गया है. यह एक सितंबर से 2023 से 30 नवंबर 2023 तक प्रभावी होगा. अभी कर्मियों को मूल वेतन का 11.8 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है.

Also Read: BCCL के इतिहास में पहली बार एक तारीख को हुआ वेतन का भुगतान, 35 हजार कोलकर्मियों ने बनायी बायोमीट्रिक उपस्थिति

1764 कोलकर्मियों को अधिकारी बनने का मौका

कोलकर्मियों के लिए अच्छी खबर है. कोल इंडिया उन्हें अधिकारी बनने का मौका दे रही है. इसके लिए कोल इंडिया प्रबंधन ने 16 विभिन्न संभाग के पदों के लिए कुल 1764 वैकेसी जारी की है. इसमें सर्वाधिक 477 इलेक्ट्रिक एंड मेकेनिकल, 341 एक्सकैवेशन, 331 सिविल, 125 मैटेरियल मैनेमेंट, 114 पर्सनल व सेल्स एंड मार्केटिंग के 89, 12 इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन, 32 पर्यावरण, 25 फाइनेंस, 04 हिंदी, 22 लीगल, 03 जनसंपर्क, 32 सहयोगी सचिव, 83 सिक्युरिटी, 72 सिस्टम, 02 कंपनी सेक्रेटरी पद शामिल है. इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 4 अगस्त से शुरू हो गयी है. जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 सितंबर है. वहीं कटऑफ डेट 30 सितंबर निर्धारित की गयी है. इच्छुक व योग्य विभागीय कर्मी जो इन पदों पर आवेदन करना चाहता है वे कोल इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें