15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के बल पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट और कैशियर से 2.5 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

jharkhand news: धनबाद के छोटाबांध स्थित एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में 4 अपराधियों ने हथियार के बल पर ढाई लाख रुपये लूट लिये. चारों अपराधी सभी कलेक्शन एजेंट एवं कैशियर से लूटपाट कर आराम से चलते बने. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गयी है.

Jharkhand Crime News: धनबाद जिला अंतर्गत गोविंदपुर थाना क्षेत्र के विलेज रोड छोटाबांध के पास दो मंजिला भवन में संचालित माइक्रो फाइनेंस कंपनी क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड के कार्यालय में सोमवार को रिवॉल्वर की नोंक पर 4 अपराधियों ने दिनदहाड़े ढाई लाख रुपये लूट लिये. किराया के मकान में चल रहे कार्यालय में घटना दिन के करीब ढाई बजे हुई. अपराधियों ने एक-एक कर सभी कलेक्शन एजेंट एवं कैशियर से आराम से लूटपाट की.

कैसे हुई घटना

पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने कार्यालय में घुसकर रिवाॅल्वर लहराकर दहशत फैलायी. यहां मौजूद सभी लोगों को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद कलेक्शन एजेंट राकेश कुमार राय से 43 हजार 330 रुपये, एक टैब, दूसरे कलेक्शन एजेंट दीपक कुमार से 63 हजार 330 रुपये और तीसरे एजेंट अरुण मोदक से 53 हजार 9 रुपये लूट लिये. इसके बाद अपराधियों ने कैशियर अनंत यादव से 47 हजार 917 रुपये और प्रिंस से 32 हजार 431 रुपये नकद लूट लिये. इसके बाद अपराधी दो बाइकों से भाग निकले.

जांच में जुटी पुलिस

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह दलबल घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद डीएसपी मुख्यालय- वन अमर कुमार पांडेय भी पहुंचे. उन्होंने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों व कर्मियों से पूछताछ की. घटना के बाद कंपनी के प्रबंधक आशीष कुमार महतो, डीविजनल मैनेजर गोपाल कुमार भी पहुंचे और जानकारी ली. अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधी साहिबगंज रोड की ओर भागे होंगे.

Also Read: माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर एक बिजनेसमैन से 11 लाख की ठगी, बंडल में दिये कागज के टुकड़े
माइक्रो फाइनेंस कंपनी के नाम पर गढ़वा में हुई थी ठगी

दूसरी ओर, झारखंड के गढ़वा में भी माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर 11 लाख रुपये की ठगी की घटना सामने आयी थी. इस मामले में तो ठग ने बकायदा 40 लाख रुपये देने के नाम पर सादा कागज का बंडल पीड़ित को दे दिया था. झुरा गांव निवासी दशरथ राम से एक ठग ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 50 लाख रुपये का लोन दिलाने का झांसा दिया. इसके लिए बकायदा 11 लाख रुपये सिक्यूरिटी मनी के तौर पर ठग ने श्री राम से लिया. इस दौरान एक बंडल में 40 लाख रुपये का नोट बोल कर श्री राम काे दिया. खोलने पर उसमें सिर्फ सादा कागज दिखा था.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें