15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : बीआइटी सिंदरी के 900 छात्रों को मिली जॉब, इन 50 कंपनियों ने किया ऑफर

बीआइटी सिंदरी ने एकेडमिक वर्ष 2022-23 के दौरान कैंपस प्लेसमेंट का नया रिकॉर्ड बनाया है. इस एकेडमिक वर्ष के दौरान देश व विदेश की 50 कंपनियों ने संस्थान के छात्रों को 900 से अधिक जॉब ऑफर किये हैं.

Dhanbad BIT Sindri: झारखंड के सरकारी इंजीनियरिंग संस्थान बीआइटी सिंदरी ने एकेडमिक वर्ष 2022-23 के दौरान कैंपस प्लेसमेंट का नया रिकॉर्ड बनाया है. इस एकेडमिक वर्ष के दौरान देश व विदेश की 50 कंपनियों ने संस्थान के छात्रों को 900 से अधिक जॉब ऑफर किये हैं. इन कंपनियों में सैमसंग, डी शॉ, टाटा स्टील, कैपजेमिनी, एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू, वेदांता जैसी मल्टी नेशनल कंपनियां शामिल हैं. इन कंपनियों द्वारा इस वर्ष आठ लाख रुपये प्रति वर्ष का वार्षिक पैकेज ऑफर किया गया है. जबकि इस वर्ष का उच्चतम पैकेज 50 लाख रुपये प्रति वर्ष रहा है. इस वर्ष संस्थान के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ है. 200 से अधिक छात्रों को एक से अधिक जॉब ऑफर किये गये हैं.

संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन व बच्चों की कड़ी मेहनत का फल : निदेशक

संस्थान के निदेशक प्रो (डॉ) डीके सिंह ने शानदार प्लेसमेंट ड्राइव के लिए करियर डेवलपमेंट सेंटर के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) घनश्याम के साथ सभी चयनित छात्रों को हार्दिक बधाई दी. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने आगामी शैक्षणिक सत्र में और भी बेहतर प्लेसमेंट ड्राइव के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि संस्थान द्वारा प्रदान की जाने वाली शिक्षा और प्रशिक्षण की गुणवत्ता को रेखांकित करती है.

संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन के साथ छात्रों का समर्पण और कड़ी मेहनत ने इस सफलता को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. वहीं वर्ष 2022-23 के दौरान शानदार प्लेसमेंट ड्राइव पर प्रतिक्रिया देते हुए संस्थान के करियर डेवलपमेंट सेंटर के अध्यक्ष प्रो घनश्याम ने कहा कि यह अबतक सबसे बेहतर प्रदर्शन है. प्लेसमेंट ऑफर की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.

Also Read: धनबाद में वर्षा के अभाव में धनरोपनी नहीं की जा सकी है शुरू, किसान चिंतित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें