23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनामी नक्सलियों की घेराबंदी के लिए चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन

धनबाद : धनबाद जिले के उग्रवाद प्रभावित इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ऐसी सूचना है कि एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत मांझी और 15 लाख का इनामी रामदयाल महतो इलाके में सक्रिय हैं. टुंडी के मनियाडीह स्थित सीआरपीएफ 154 बटालियन द्वारा उन्हें पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

धनबाद : धनबाद जिले के उग्रवाद प्रभावित इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ऐसी सूचना है कि एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत मांझी और 15 लाख का इनामी रामदयाल महतो इलाके में सक्रिय हैं. टुंडी के मनियाडीह स्थित सीआरपीएफ 154 बटालियन द्वारा उन्हें पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक इनामी नक्सली प्रशांत मांझी टुंडी का रहने वाला है. वह आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सक्रिय रहा है. टुंडी में उसके होने की गुप्त सूचना पर सीआरपीएफ ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी है.

बटालियन इंस्पेक्टर बासुदेव प्रसाद एवं थानेदार संतोष कुमार के अलावा तोपचांची थाना की पुलिस टीम सर्च ऑपरेशन में शामिल थी. इनके द्वारा मनियाडीह थाना क्षेत्र के सर्रा, मनियाडीह, पलमा, बस्तीकुल्ही, डंडाटांड़, खटजोरी, झिनाकी, माधोजोरा, बंगारो, मछियारा, बाघमारा, नेरो समेत अन्य इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

Also Read: Bermo-Dumka Byelection : बेरमो-दुमका उपचुनाव की आज हो सकती है घोषणा, जानिये क्या है चुनाव की तैयारी

इस दौरान इलाके के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली जा रही है. सर्च ऑपरेशन के दौरान मेटल डिटेक्टर समेत अन्य उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है.

Also Read: तकनीकी संस्थानों का हाल : न पद सृजन, न ही शिक्षक नियुक्त 650 करोड़ के भवन पड़े हैं बेकार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें